लखनऊः राजधानी में पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन 420 के तहत पुलिस तमाम लोगों की गिरफ्तारी कर रही है. वहीं लखनऊ में फर्जीवाड़े के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही के कुछ दिन पहले गोमती नगर स्थित साइंस सिटी कंपनी ने प्लॉट देने के नाम पर तमाम लोगों से पैसे ले लिए थे. इसके बाद से करीब 2 दर्जन से अधिक FIR गोमती नगर में दर्ज कराई थी.
शुक्रवार को गोमतीनगर पुलिस ने साइंस सिटी के दूसरे कार्यालय स्थित साउथ सिटी पर जाकर पीड़ित के साथ छापा मारा. मौके पर साइंस सिटी के चेयरमैन राशिद नसीम की कार खड़ी मिली. इसको लेकर पुलिस गोमती नगर थाना पहुंची.
10 लाख रुपये तक का किया गया है इन्वेस्टमेंट
पिछले दिनों राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में स्थित साइंस सिटी कंपनी में तमाम लोगों से प्लॉट के नाम पर करोड़ों रुपए लिए थे. लोगों से यह वादा किया था कि उनको प्लॉट दिया जाएगा, लेकिन उनको प्लॉट को नहीं दिया गया. फिर इसके बाद उन्होंने चेक के माध्यम से पैसा वापस दिया. जब यह चेक बैंक में लगाया गया तो चैक बाउंस हो गया. वहीं अयोध्या निवासी नीरज दुबे ने साइन सिटी के एक प्लान में 10 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट किया था. तब कंपनी ने अपने प्लान के तहत डबल पैसा देने की बात कही थी, लेकिन उनको कोई पैसा नहीं दिया गया.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बैंकों से पैसा ट्रांसफर कर ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
इस संबंध में अयोध्या निवासी नीरज दुबे ने गोमती नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई. इस संबंध में गोमतीनगर पुलिस ने शुक्रवार को साइंस सिटी के दूसरे ऑफिस में जाकर छापामारी की. छापेमारी के दौरान चेयरमैन राशिद नसीम की यूपी 32 एजे 0010 कार को पुलिस उठाकर थाने ले आई. फिलहाल गोमतीनगर इंस्पेक्टर से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस इस पूरे मामले पर सख्ती से पेश आ रही है. इस संबंध में तमाम शिकायतों पर पुलिस द्वारा छापेमारी का सिलसिला जारी है और जल्द ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी.