लखनऊ: ट्विटर पर यूपी सरकार और केंद्र सरकार को घेरने वाले रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह के घर पुलिस ने दबिश दी है. पुलिस ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के उन्नाव और लखनऊ के घरों में दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस चार घंटे घर के अंदर रही और पूर्व आईएएस से पूछताछ की.
मैं आहत हूं, मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए की गई कार्रवाई
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कहा है कि पुलिस की कार्रवाई से मैं बहुत आहत हूं. उन्नाव में दर्ज मुकदमे के मामले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घर आए. मुकदमे में पूछताछ करना सही है, लेकिन इस तरह से पूरे मोहल्ले वालों के सामने घर पर आकर पूछताछ करना, मुझे लगता है कि यह प्रताड़ित करने के लिए किया गया है. पुलिस कर्मियों ने पूछताछ में पिता का नाम, मेरी पढ़ाई, परिवार के बारे में और नौकरी संबंधी पूछताछ की. पुलिसकर्मियों ने घर पर आने जाने वाले राजनीतिक दल के नेताओं और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के बारे में गहनता से पूछताछ की. उन्होंने पूछा कि संजय सिंह आपके घर आते हैं. मैंने उन्हें संजय सिंह के घर आने की पूरी जानकारी दी. साथ ही अन्य आने वाले भाजपा नेताओं के बारे में भी बताया. हालांकि भाजपा नेताओं की जानकारी में पुलिस वालों ने रुचि नहीं ली.
![रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप सिंह ट्वीट.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-04-ex-ias-surya-pratap-singh-7209868_05062021173611_0506f_1622894771_920.jpg)
किए जा रहे ट्वीट को गलत बताया
पूछताछ में पुलिस कर्मियों ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप के टि्वटर हैंडल पर किए गए ट्वीट की भी जानकारी ली. पुलिसकर्मियों ने पूर्व आईएएस को नसीहत दी कि आपने गंगा नदी में बह रहे शवों को लेकर ट्वीट गलत किया है. उन्नाव जिले में दर्ज मुकदमे के विवेचना अधिकारी ने 141 की नोटिस देकर बयान दर्ज करने के लिए 8 जून को उन्नाव बुलाया है. कानपुर में भी दर्ज मुकदमे के बारे में पुलिस ने पूछताछ की. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सेल को लेकर किए गए ट्वीट के बारे में भी पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें-पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
ट्वीट करने पर हुई थी FIR
कोरोना की दूसरी लहर में गंगा में लाशें उतराने के कई मामले सामने आए थे. इसी मुद्दे पर पूर्व आईएएस ने सरकार की जमकर आलोचना की थी. पूर्व आईएएस के द्वारा किए गए ट्वीट के चलते उन पर एफआईआर की गई थी. पुलिस ने इसी मामले पर सूर्य प्रताप सिंह के घर पर दबिश दी, इसी मामले पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.