लखनऊ: जिले की आशियाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात अवैध रूप से चल रहे एक हुक्का बार पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने हुक्का बार में मौजूद सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से हुक्का पाइप सहित छह चिलम बरामद किए. वहीं पकड़े गए युवकों के खिलाफ पुलिस ने धारा-188 सहित महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में आयुर्वेदिक संस्थान ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया आयुष काढ़े का वितरण
हिरासत में 7 युवक
आशियाना थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता ने बताया कि रविवार रात थाना क्षेत्र स्थित खजाना चौराहे पर उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार गौतम, वैभव सिंह और तेज बहादुर सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर मास्क, वाहन और संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे. उस दौरान मुखबिर की सूचना पर बगलाबाजार स्थित मुथुट फाइनेंस बिल्डिंग के दूसरे तल पर अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर छापा मारा गया. मौके से सात युवकों को हिरासत में लेकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने समेत महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.