लखनऊ: कोविड-19 संक्रमण महामारी के दौरान संचालित हुक्का बार पर लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई की है. यह कार्रवाई राजधानी लखनऊ के सबसे पॉश इलाके गोमतीनगर में की गई है, जहां पर लगभग 10 हुक्का बार पर लखनऊ पुलिस की दो टीमों ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हुक्का बार संचालक सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने निर्देश जारी किए थे कि क्षेत्र में संचालित होने वाले हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई की जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि महामारी के दौरान हुक्का बार न संचालित हो और जो हुक्का बार हाईकोर्ट के निर्देशों की अवहेलना करते हुए संचालित हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
एसीपी गोमतीनगर ने बताया कि इसके बाद दो टीमों का गठन किया गया था. इन टीमों ने गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार में महामारी के दौरान अवैध रूप से चल रहे हुक्का बारों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 6 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हुक्का बार संचालकों सहित हुक्का बार में हुक्का पीते हुए पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हुक्का बार संचालकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.