लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशा पर पुलिस वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के तहत रविवार को पुलिस ने मड़ियाव थाना क्षेत्र अंतर्गत दो वांछित अपराधियों के खिलाफ धारा-82 के तहत कार्रवाई की. पुलिस के अनुसार दो अपराधी पिछले 6 माह से फरार है.
जानकारी के अनुसार बीते 6 महीने पहले प्रीति नगर निवासी शिवम पांडे और श्याम विहार काॅलोनी निवासी रितिक उर्फ टाइगर के खिलाफ अपराध संख्या 728 आईपीसी की धारा 147,148 ,307,506 एससी/ एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है.
इंस्पेक्टर ब्रजराज यादव ने बताया कि दोनों वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर धारा-82 के तहत नोटिस चस्पा कर दिया गया है. दोनों अपराधियों को जल्द हाजिर होने की हिदायत दी गई है. उन्होंने बताया कि यदि दोनों अपराधी जल्द हाजिर नहीं होते हैं, तो इनके खिलाफ कुर्क की कार्रवाई की जाएगी और इन पर इनाम भी घोषित किया जाएगा.