लखनऊ : राजधानी लखनऊ में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए संवेदनशील इलाकों में सोमवार को फ्लैग मार्च किया गया. इसके बाद थाना कैसरबाग में पुलिस कमिश्नर पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने मौलवी और धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग की.
सोमवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा आगामी त्यौहार ईद-उल-अजहा, रक्षाबंधन, श्रावण मास को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के दौरान जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने को लेकर थाना प्रभारी और आरएएफ टीम के साथ संवेदनशील इलाके मौलवीगंज चिकमंडी खटीकाना, रस्सी बटान, भेड़ी मंडी, चमर टोलिया, कच्चा हाता में प्रभावी फ्लैग मार्च किया गया.
फ्लैग मार्च के दौरान आवश्यक रूप से आने जाने वाले व्यक्तियों को बेवजह ना घूमने की सख्त हिदायत दी गई. पुलिस टीम द्वारा सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा लॉकडाउन के दौरान शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन करने को लेकर निर्देश दिए गए. वहीं अतिआवश्यक कार्य से बाहर निकलने पर पूर्ण सावधानी बरतने को निर्देशित किया गया. इस दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने कहा कि यदि लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति उल्लंघन करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने बताया कि आगामी त्योहार ईद-उल-अजहा को ध्यान में रखते हुए सोमवार को कैसरबाग क्षेत्र के स्थित धार्मिक स्थलों व मस्जिदों के मौलवी धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग की गई. इस दौरान लोगों को अपने घरों में ही रह कर ईद का नमाज अदा करने के लिए प्रेरित किया गया. सभी से अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को घर में रहकर ही नमाज अदा करने एवं बेवजह घर से बाहर न निकलने हेतु प्रेरित किया गया, ताकि आगामी त्योहार पर लॉकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही ढंग से कराया जा सके.
लखनऊ: ईद-उल-अजहा की नमाज घरों से अदा करने की अपील - कोरोना वायरस
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने आगामी त्योहार ईद-उल-अजहा, रक्षाबंधन, श्रावण मास को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील इलाके में फ्लैग मार्च के बाद मौलवी और धर्मगुरुओं के साथ बैठक की.
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए संवेदनशील इलाकों में सोमवार को फ्लैग मार्च किया गया. इसके बाद थाना कैसरबाग में पुलिस कमिश्नर पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने मौलवी और धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग की.
सोमवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा आगामी त्यौहार ईद-उल-अजहा, रक्षाबंधन, श्रावण मास को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के दौरान जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने को लेकर थाना प्रभारी और आरएएफ टीम के साथ संवेदनशील इलाके मौलवीगंज चिकमंडी खटीकाना, रस्सी बटान, भेड़ी मंडी, चमर टोलिया, कच्चा हाता में प्रभावी फ्लैग मार्च किया गया.
फ्लैग मार्च के दौरान आवश्यक रूप से आने जाने वाले व्यक्तियों को बेवजह ना घूमने की सख्त हिदायत दी गई. पुलिस टीम द्वारा सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा लॉकडाउन के दौरान शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन करने को लेकर निर्देश दिए गए. वहीं अतिआवश्यक कार्य से बाहर निकलने पर पूर्ण सावधानी बरतने को निर्देशित किया गया. इस दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने कहा कि यदि लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति उल्लंघन करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने बताया कि आगामी त्योहार ईद-उल-अजहा को ध्यान में रखते हुए सोमवार को कैसरबाग क्षेत्र के स्थित धार्मिक स्थलों व मस्जिदों के मौलवी धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग की गई. इस दौरान लोगों को अपने घरों में ही रह कर ईद का नमाज अदा करने के लिए प्रेरित किया गया. सभी से अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को घर में रहकर ही नमाज अदा करने एवं बेवजह घर से बाहर न निकलने हेतु प्रेरित किया गया, ताकि आगामी त्योहार पर लॉकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही ढंग से कराया जा सके.