लखनऊः उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के अलग-अलग कोनों से लॉकडाउन के उल्लंघन की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है. ऐसे में राजधानी लखनऊ से भी ऐसी ही तस्वीर सामने आ रही है. ऐसा देखे जाने के बाद पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए सड़कों पर निकलने वाले वाहनों को बिना पास बाहर न निकलने की हिदायत दी है.
दरअसल सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है कि बेवजह घर से बाहर न निकले. वहीं इसके बाद शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी पुलिस की मुस्तैदी देखी जा सकती है. ईटीवी भारत की टीम राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन की हकीकत जानने पहुंची. जहां पाया गया कि सड़कों पर निकलने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. .
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: DCP यातायात ने वीडियो जारी कर वायरल आदेशित पत्र का किया खंडन
पुलिस ने बताया कि और सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है. अगर किसी भी गाड़ी के पास नहीं है, उसे वापस कर दिया जा रहा है. वहीं अगर कोई नहीं मानता है तो चालान कर उनकी गाड़ी सीज करने की कार्रवाई की जा रही है.