ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए शुरू हुआ एक और प्रयास - circle in 1 meter distance

राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस ने एक नया प्रयास किया है, जिसमें दुकान पर सामान लेने आने पर 1 मीटर की दूरी पर सर्कल बनाया गया है. सर्कल दुकान से भी 1 मीटर की दूरी पर रहेगा, जिसमें खड़े होकर लोग सामान ले सकते हैं और कोरोना संक्रमण से भी बच सकते हैं.

दुकान के बाहर सर्कल
पुलिस ने दुकान के बाहर 1 मिटर पर सर्कल बनाया है.
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 12:09 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में जहां कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार लोगों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने दुकान के बाहर 1 मिटर पर सर्कल बनाया है.


1 मीटर की दूरी पर बनाया गया सर्कल
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए एक और प्रयास राजधानी लखनऊ में शुरू किया गया है. इस प्रयास के तहत मेडिकल स्टोर सब्जी की दुकान और किराने की दुकान के सामने पुलिस सामान लेने पहुंचने वालों के खड़े होने के स्थान को चिन्हित कर रही है. चिन्हित किए गए स्थान पर सर्कल (गोला) बनाया गया है. इस व्यवस्था के तहत दुकान पर सामान खरीदने वाले इस गोले में खड़े होकर ही सामान खरीद सकेंगे. यह सभी गोले दुकान से 1 मीटर की दूरी और आपस में एक मीटर की दूरी पर बनाए गये हैं, जिससे कि एक साथ दुकान पर सामान लेने कई लोगों के पहुंचने पर भी लोग संपर्क में न आएं और एक-दूसरे से होने वाले कोरोना संक्रमण से बच जाएं. लॉकडाउन के साथ-साथ यह प्रयास राजधानी लखनऊ के मेडिकल कॉलेज चौराहे, गोमती नगर कपूरथला, हजरतगंज सहित कई इलाकों में किए गए हैं.


एडीसीपी ईस्ट अमित कुमार ने बताया कि हम मार्केट और अन्य खुली हुई दुकानों के सामने दुकान से 1 मीटर की दूरी पर कई सर्कल बना रहे हैं. यह सर्कल आपस में 1 मीटर दूरी पर होते हैं. ऐसे में अगर व्यक्ति इन सर्कल में खड़े होकर सामान खरीदेंगे तो वह दूसरे व्यक्ति के टच में नहीं आएंगे. हालांकि, इस दौरान हाथ और अन्य माध्यम से संपर्क में आने की संभावना रहती है, जिसके लिए दुकानदारों और नेताओं को जागरूक भी किया जा रहा है. सब्जी बिक्री करने वाले और अन्य विक्रेताओं को पुलिस द्वारा जागरूक किया गया है कि वह ग्राहकों को किस तरह से सामान उपलब्ध कराएंगे और उनसे कितनी दूरी बनाए रखेंगे.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत में मां के बाद बेटा भी कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग के फूले हाथ पांव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में जहां कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार लोगों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने दुकान के बाहर 1 मिटर पर सर्कल बनाया है.


1 मीटर की दूरी पर बनाया गया सर्कल
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए एक और प्रयास राजधानी लखनऊ में शुरू किया गया है. इस प्रयास के तहत मेडिकल स्टोर सब्जी की दुकान और किराने की दुकान के सामने पुलिस सामान लेने पहुंचने वालों के खड़े होने के स्थान को चिन्हित कर रही है. चिन्हित किए गए स्थान पर सर्कल (गोला) बनाया गया है. इस व्यवस्था के तहत दुकान पर सामान खरीदने वाले इस गोले में खड़े होकर ही सामान खरीद सकेंगे. यह सभी गोले दुकान से 1 मीटर की दूरी और आपस में एक मीटर की दूरी पर बनाए गये हैं, जिससे कि एक साथ दुकान पर सामान लेने कई लोगों के पहुंचने पर भी लोग संपर्क में न आएं और एक-दूसरे से होने वाले कोरोना संक्रमण से बच जाएं. लॉकडाउन के साथ-साथ यह प्रयास राजधानी लखनऊ के मेडिकल कॉलेज चौराहे, गोमती नगर कपूरथला, हजरतगंज सहित कई इलाकों में किए गए हैं.


एडीसीपी ईस्ट अमित कुमार ने बताया कि हम मार्केट और अन्य खुली हुई दुकानों के सामने दुकान से 1 मीटर की दूरी पर कई सर्कल बना रहे हैं. यह सर्कल आपस में 1 मीटर दूरी पर होते हैं. ऐसे में अगर व्यक्ति इन सर्कल में खड़े होकर सामान खरीदेंगे तो वह दूसरे व्यक्ति के टच में नहीं आएंगे. हालांकि, इस दौरान हाथ और अन्य माध्यम से संपर्क में आने की संभावना रहती है, जिसके लिए दुकानदारों और नेताओं को जागरूक भी किया जा रहा है. सब्जी बिक्री करने वाले और अन्य विक्रेताओं को पुलिस द्वारा जागरूक किया गया है कि वह ग्राहकों को किस तरह से सामान उपलब्ध कराएंगे और उनसे कितनी दूरी बनाए रखेंगे.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत में मां के बाद बेटा भी कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग के फूले हाथ पांव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.