लखनऊ: पुलिस की सख्ती के बावजूद राजधानी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को राजधानी में हुई दो हत्याओं के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए जगह-जगह नाकेबंदी की. इस दौरान संदिग्ध लगने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली गई. कई वाहनों का चालान भी किया गया.
राजधानी में गुरुवार को पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी और सर्च अभियान चलाया. दरअसल गुरुवार को गोमती नगर और चौक इलाके में बदमाशों ने हत्या और लूट की घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गए.
इसके बाद से पुलिस लगातार उनकी तलाश में लगी है. लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में बिजनौर चौकी इलाके में चलाए गए अभियान में डीसीपी दिनेश सिंह भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: अलकनंदा अपार्टमेंट में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या
पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. आज का यह अभियान लखनऊ में हुई सनसनीखेज हत्या और लूट को उजागर करने के लिए चलाया जा रहा है.राजधानी में जगह-जगह नाकेबंदी की गई है संदिग्ध लगने वाले लोगों की तलाशी ली जा रही हैं जिससे मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो सके.
-दिनेश सिंह, डीसीपी