ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर में पुलिस ने महिलाओं पर किया लाठीचार्ज, देखिए Video - bsp on ambedkarnagar lathi charge on women

यूपी के अंबेडकरनगर में रविवार को बड़ा बवाल हो गया. पुलिस ने महिलाओं पर जमकर लाठियां भांजी (lathi charge on women in ambedkarnagar). पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज को लेकर सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद योगी आदित्यनाथ सरकार से सवाल किए.

अंबेडकरनगर में महिलाओं पर लाठीचार्ज
अंबेडकरनगर में महिलाओं पर लाठीचार्ज
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 11:38 AM IST

Updated : Nov 7, 2022, 5:28 PM IST

लखनऊ: यूपी के अंबेडकरनगर में रविवार को बड़ा बवाल हो गया. पुलिस ने महिलाओं पर जमकर लाठियां (lathi charge on women in ambedkarnagar) भांजी. दरअसल कुछ अराजक तत्वों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दी थी. रविवार सुबह जब लोगों ने देखा तो हंगामा शुरू हो गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पहले तो पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में लाठी से मुंह बंद किया गया. अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर क्षेत्र में महिलाओं पर हुए पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज पर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद योगी आदित्यनाथ सरकार से सवाल किए. उन्होंने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार को देखते हुए जोरदार हमला किया.

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने ट्वीट (bsp on ambedkarnagar lathi charge on women) किया है कि बाबा साहेब ने कहा था कि वह एक समाज की प्रगति उसके महिलाओं की प्रगति के आधार पर मापते हैं और आज यूपी की हालत इतनी बदतर हो गई है कि बाबा साहेब की मूर्ति के अपमान का विरोध कर रहीं हमारी माताओं और बहनों को इस बर्बरता से पीटा गया कि शर्म से सिर झुकता है और गुस्से से आंखें लाल हो जाती हैं. आकाश आनंद ने ट्वीट में सवाल किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या आपने इसी सुशासन के सपने दिखाए थे. अरे अगर इन तस्वीरों को देखकर जरा सी भी शर्म आए, तो इन बर्बर पुलिस वालों को ऐसी सजा दीजिए जो अपने आप में एक नजीर बन जाए.

अंबेडकरनगर में महिलाओं पर लाठीचार्ज

बताया जा रहा कि ये पूरा मामला रविवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच का है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे पुलिस महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं. पुलिस की तरफ से पत्थर भी फेंके जा रहे हैं. महिलाएं बचने के लिए भाग रही हैं, चीख पुकार मची हुई है. पुलिस पीछा करके मार रही है. जिले के वाजिदपुर मोड़ पर हाओथी मंदिर के सामने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है. जिस पर शरारती तत्वों ने कालिख लगा दी. स्थानीय लोगों ने जब मूर्ति देखी तो आक्रोशित हुए. गुस्साए लोगों ने अकबरपुर-जलालपुर रोड पर जाम लगा दिया. एसओ जलालपुर संत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन महिलाएं आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर डटी रहीं.

  • अंबेडकर नगर में बाबा साहब की मूर्ति के पास नींव खुदाई का विरोध कर रही महिलाओं पर योगी की पुलिस ने बर्बरता के साथ लाठियां भांजी।
    एक तरफ़ मोदी जी महिला सम्मान की बात करते है तो दूसरी तरफ़ यूपी की भाजपा सरकार महिलाओं का सम्मान लाठियों से पीट कर करती है। कथनी और करनी का सच सामने है। pic.twitter.com/HS77VzgBE4

    — Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) November 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जलालपुर कोतवाल संत कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस पार्टी पर हमला किया गया, तो जवाबी कार्रवाई में हमें लाठीचार्ज करना पड़ा. उधर SDM हरि शंकर लाल ने बताया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. मूर्ति पर कालिख पोतने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. (up news in hindi)

ये भी पढ़ें- दो पत्नियों से नहीं हुआ बेटा तो गरीब महिला का बच्चा करवा दिया चोरी

लखनऊ: यूपी के अंबेडकरनगर में रविवार को बड़ा बवाल हो गया. पुलिस ने महिलाओं पर जमकर लाठियां (lathi charge on women in ambedkarnagar) भांजी. दरअसल कुछ अराजक तत्वों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दी थी. रविवार सुबह जब लोगों ने देखा तो हंगामा शुरू हो गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पहले तो पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में लाठी से मुंह बंद किया गया. अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर क्षेत्र में महिलाओं पर हुए पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज पर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद योगी आदित्यनाथ सरकार से सवाल किए. उन्होंने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार को देखते हुए जोरदार हमला किया.

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने ट्वीट (bsp on ambedkarnagar lathi charge on women) किया है कि बाबा साहेब ने कहा था कि वह एक समाज की प्रगति उसके महिलाओं की प्रगति के आधार पर मापते हैं और आज यूपी की हालत इतनी बदतर हो गई है कि बाबा साहेब की मूर्ति के अपमान का विरोध कर रहीं हमारी माताओं और बहनों को इस बर्बरता से पीटा गया कि शर्म से सिर झुकता है और गुस्से से आंखें लाल हो जाती हैं. आकाश आनंद ने ट्वीट में सवाल किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या आपने इसी सुशासन के सपने दिखाए थे. अरे अगर इन तस्वीरों को देखकर जरा सी भी शर्म आए, तो इन बर्बर पुलिस वालों को ऐसी सजा दीजिए जो अपने आप में एक नजीर बन जाए.

अंबेडकरनगर में महिलाओं पर लाठीचार्ज

बताया जा रहा कि ये पूरा मामला रविवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच का है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे पुलिस महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं. पुलिस की तरफ से पत्थर भी फेंके जा रहे हैं. महिलाएं बचने के लिए भाग रही हैं, चीख पुकार मची हुई है. पुलिस पीछा करके मार रही है. जिले के वाजिदपुर मोड़ पर हाओथी मंदिर के सामने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है. जिस पर शरारती तत्वों ने कालिख लगा दी. स्थानीय लोगों ने जब मूर्ति देखी तो आक्रोशित हुए. गुस्साए लोगों ने अकबरपुर-जलालपुर रोड पर जाम लगा दिया. एसओ जलालपुर संत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन महिलाएं आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर डटी रहीं.

  • अंबेडकर नगर में बाबा साहब की मूर्ति के पास नींव खुदाई का विरोध कर रही महिलाओं पर योगी की पुलिस ने बर्बरता के साथ लाठियां भांजी।
    एक तरफ़ मोदी जी महिला सम्मान की बात करते है तो दूसरी तरफ़ यूपी की भाजपा सरकार महिलाओं का सम्मान लाठियों से पीट कर करती है। कथनी और करनी का सच सामने है। pic.twitter.com/HS77VzgBE4

    — Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) November 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जलालपुर कोतवाल संत कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस पार्टी पर हमला किया गया, तो जवाबी कार्रवाई में हमें लाठीचार्ज करना पड़ा. उधर SDM हरि शंकर लाल ने बताया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. मूर्ति पर कालिख पोतने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. (up news in hindi)

ये भी पढ़ें- दो पत्नियों से नहीं हुआ बेटा तो गरीब महिला का बच्चा करवा दिया चोरी

Last Updated : Nov 7, 2022, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.