लखनऊ: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को लेकर खुफिया एजेंसियों ने यूपी पुलिस को अलर्ट किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएफआई के 12 सदस्य अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए उत्तर प्रदेश में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. वहीं इस खुफिया जानकारी के बाद यूपी पुलिस भी अलर्ट हो गई है. यूपी पुलिस ने पीलीभीत और सिद्धार्थनगर की नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. इसके पहले भी हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर मथुरा के माठ टोल प्लाजा पर पी एफ आई के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए थे जो केरल से बताए गए थे. जातिय हिंसा भड़काने के लिए पीएफआई के सदस्यों की संलिप्तता पाई गई थी, जिसमें एसटीएफ जांच कर रही है.
यूपी पुलिस को मिला खुफिया इनपुट
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में पीएफआई के 12 सदस्य नेपाल बॉर्डर से यूपी में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. यह सभी सदस्य सीरिया से ट्रेनिंग लेकर किसी खास मकसद को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिसकी खुफिया जानकारी यूपी पुलिस को साझा की गई है. वहीं यूपी पुलिस भी इस जानकारी के बाद अलर्ट पर है.
पीलीभीत और सिद्धार्थनगर में चौकसी बढ़ी
खुफिया इनपुट मिलने के बाद पीएफआई के 12 सदस्य अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए यूपी में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. वहीं इस जानकारी के बाद यूपी पुलिस ने पीलीभीत और सिद्धार्थनगर के नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है.
हाथरस गैंगरेप कांड में जातीय हिंसा की साजिश रच रहे थे पीएफआई सदस्य
हाथरस गैंगरेप कांड के बाद उपजे माहौल को देखते हुए पीएफआई के लोग जातीय हिंसा भड़काने की साजिश रच रहे थे. वहीं मथुरा के मार्ट टोल प्लाजा पर एसटीएफ ने पीएफआई के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था जो केरल के रहने वाले थे. इनके पास से भड़काऊ साहित्य भी बरामद हुए थे. वहीं इस मामले में एसटीएफ पूछताछ कर रही है. फिलहाल यह चारों सदस्य मथुरा के जेल में बंद हैं.