लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में रणजीत बच्चन की हत्या को लेकर पुलिस को कई सुराग मिले हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वह हत्या के कारणों को जानने और हत्यारों तक पहुंचने में कामयाब होगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रणजीत बच्चन की हत्या करने पहुंचे दोनों शूटर ने घटना को अंजाम देने के बाद रणजीत बच्चन के एक करीबी को फोन किया था. जिसके बाद पुलिस ने इस करीबी रिश्तेदार से पूछताछ की है. हालांकि, रिश्तेदार ने फोन पर सूचना मिलने से इनकार किया है पुलिस इसे बड़ा सुराग मान रही है.
- पुलिस को रणजीत बच्चन के मोबाइल में कई महिलाओं के नंबर मिले हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है.
- पुलिस ने रणजीत बच्चन के मोबाइल में मौजूद संदिग्ध नंबरों की सूची बनाई है.
- इन नंबरों के आधार पर संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है.
- जिन महिलाओं के नंबर रणजीत के फोन में मिले हैं, उन महिलाओं से रणजीत की लंबी बातचीत व चैटिंग भी प्राप्त हुई है.
- पुलिस सोशल मीडिया पर रणजीत से जुड़े हुए लोग और सोशल मीडिया पर की गई बातचीत को भी तलाश रही है.
गोरखपुर पुलिस से मांगी गई है जानकारी
वहीं दूसरी ओर लखनऊ पुलिस ने गोरखपुर पुलिस से रणजीत बच्चन के बारे में जानकारी मांगी है. लखनऊ पुलिस ने गोरखपुर पुलिस से यह पता करने को कहा है कि रणजीत बच्चन की क्या गोरखपुर में किसी से दुश्मनी थी, अगर दुश्मनी थी तो वह किस तरह की दुश्मनी थी.
पुलिस पत्नी के साथ हुए विवाद को लेकर भी कर रही जांच
पुलिस का अंदेशा है कि रणजीत बच्चन की हत्या का एक कारण पत्नियों के साथ विवाद और पैसे के लेनदेन भी हो सकता है. पुलिस का यह भी कहना है कि वह इस ओर भी जांच कर रहे हैं कि कहीं कमलेश तिवारी हत्याकांड की तरह ही रणजीत बच्चन की हत्या तो नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को मिली मंजूरी
रणजीत बच्चन पर उनकी साली ने दर्ज कराई थी एफआईआर
रणजीत बच्चन की हत्या करने वाले शूटरों को पकड़ने के लिए 8 टीमें लगाई गई हैं. इसी के साथ एक टीम एसटीएफ, शूटर्स का पता लगा रही है. गोरखपुर में भी पारिवारिक विवादों व पैसे के लेनदेन को लेकर क्राइम टीम जांच कर रही है. रणजीत बच्चन की दो पत्नियां थी, गोरखपुर में रणजीत बच्चन पर उनकी साली ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस मुख्य रूप से इसी एंगल पर जांच कर रही है कि क्या रणजीत बच्चन की हत्या पत्नी के साथ विवाद के चलते हुई है.
हम विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रहे हैं जांच में कुछ जानकारियां मिली है. जिन को डेवलप किया जा रहा है. जल्द ही हम आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे.
-दिनेश सिंह, डीसीपी मध्य