लखनऊ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि एटा में ढाबा मालिक द्वारा खाने के पैसे मांगने पर पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ को अंजाम दिया था. उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. कहा कि घटना को अंजाम देने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
यह भीं पढ़ें : नकली ऑक्सीटोसिन के धंधे का भंडाफोड़, जनरल स्टोर पर बोतलें बरामद
सरकार का पुलिस पर नियंत्रण नहीं
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार का प्रदेश के पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं है. बस्ती में एक युवती द्वारा दरोगा की बात न मानने पर उसके पूरे परिवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस मनमाने तौर पर कार्यवाही कर रही है. उन्होंने कहा कि सक्षम पुलिस अधिकारी की जांच में फर्जी मुठभेड़ की बात सामने आई है. इसलिए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
पार्टी का कुनबा बढ़ा
बुधवार को कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी के दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने उन्हें टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई. आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले में लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार राय, कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नरेश भारद्वाज, अमित श्रीवास्तव, राहुल प्रताप सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी के जिला महासचिव आदि शामिल हैं.