लखनऊ: मलिहाबाद के रहिमाबाद चौकी इलाके की रहने वाली तीन साल की मासूम काव्या खेलते हुए कहीं गुम हो गई थी. काफी देर तक काव्या घर नहीं लौटी तो परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी. पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को कुछ ही घंटों में ढूंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
घर के बाहर खेल रही थी बच्ची
एसआई रविन्द्र कुमार ने बताया कि मलिहाबाद थाना के रहिमाबाद कटरा तरौना का ये मामला है. अजीत की 3 वर्षीय पुत्री काव्या देर शाम घर के बाहर खेल रही थी. घर के बाहर खेलते-खेलते कहीं गायब हो गई. जब काफी देर तक आस पड़ोस में ढूंढने के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला, तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में सूचना दी.
ये भी पढ़ें- होम आइसोलेट रोगियों को निरंतर कॉल करके लिया जाए हाल : जिलाधिकारी
चंद घंटों में बच्ची की बरामद
परिजनों के गुमशुदगी की शिकायत करने के बाद पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गुम हुई बच्ची को सकुशल ढूंढ कर परिजनों के सौंप दिया. बच्ची को अपने पास पाकर परिजनों ने उसे गले से लगा लिया और पुलिस टीम की जमकर सराहना की.