लखनऊ: नदवा कॉलेज के छात्रों ने आज एक बार फिर से सड़क पर उतरकर नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की है.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नदवा कॉलेज के छात्र सुबह करीब नौ बजे से प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण कर लिया था. वहीं एक बार फिर से छात्र प्रदर्शन करने लगे हैं.