लखनऊ: सूबे की सत्ता संभालते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को चेतावनी दी थी कि वे सुधर जाएं. इसके साथ ही उन्होंने अपराध पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी भी कर ली थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस से कार्रवाई करने को कहा. इसके साथ ही साल 2017 से शुरू हुआ यह काम 2019 तक लगातार चलता रहा. आइए जानते हैं किस साल कितने एनकाउंटर हुए हैं.
उत्तर प्रदेश एनकाउंटर: मार्च 2017 से दिसंबर 2019
दिसंबर 06, 2019
इन दो वर्षों में 5178 पुलिसकर्मियों की कार्रवाई के चलते 103 अपराधी मारे गए और 1859 घायल हुए.
जुलाई 17, 2019
उत्तर प्रदेश में दो साल (2017-2019) के बीच करीब 76 अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया. वहीं 27 मई 2019 तक इन एनकाउंटर के दौरान 5 पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवा दी तो करीब 642 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
मार्च 31, 2018
साल भर में कई एनकाउंटर हुए. मार्च 2017 तक की बात करें तो 1100 एनकाउंटर में 49 अपराधी मारे गए और करीब 370 अपराधी घायल हो गए. साथ ही पूरे प्रदेश में 3300 को गिरफ्तार किया गया. वहीं ज्यादातर घटनाएं राजधानी के पास वाले जिलों में हुईं जैसे मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद और नोएडा.
वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से के आजमगढ़ जिला गिरोह के लिए कुख्यात है, जहां के 5 संदिग्ध अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया गया था. वहीं इन मुठभेड़ के दौरान 5 पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई थी. साथ ही 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
फरवरी 17, 2018
इस दौरान करीब 1150 एनकाउंटर हुए, जिसमें 39 अपराधी मारे गए. वहीं 270 गंभीर रूप से घायल हुए और 2750 गिरफ्तार हुए.
सितंबर 16, 2017
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीएम योगी आदित्यनाथ के छह महीने की सरकार के आंकड़े जारी किए. इसमें पुलिस ने बताया कि 420 एनकाउंटर कथित अराधियों के साथ हुए, जिसमें करीब 15 मारे गए. पुलिस महानिदेशक के मुताबिक मार्च 20 से सितंबर के आखिरी तक इन एनकाउंटर में सहायक निरीक्षक समेत 88 पुलिसकर्मी घायल हुए.