लखनऊ: सीएए के खिलाफ घंटाघर पर प्रदर्शन का चेहरा रही उज्मा परवीन और शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना के घर के बाहर देर रात से पुलिस ने डेरा डाल दिया है. सरकार की नीतियों के खिलाफ दोनों महिलाएं मुख्यमंत्री आवास के बाहर ताली और थाली पीट कर अपना विरोध जताना चाहती हैं. सुमैया राना ने प्रशासन पर नजरबंद करने का आरोप भी लगाया है.
दरअसल, सरकार की नीतियों और उनके पूर्व में किये गए वादों को याद दिलाने के लिए सुमैया राना ने प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई है. सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही देर रात से पुलिस ने दोनों आयोजकों के घर के बाहर डेरा डाल दिया है. पुलिस ने उज्मा परवीन को प्रदर्शन न करने को लेकर नोटिस भी जारी किया है.
सुमैया राना ने बताया कि बीती रात से ही दर्जनों पुलिसवाले उनके घर के बाहर तैनात कर दिये गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके अपार्टमेंट की तलाशी ली गई. यहां तक कि उनके गॉर्ड और ड्राइवर के घरों तक की तलाशी ली गई. सुमैया ने कहा कि बीजेपी ने ताली-थाली पिटवाई थी और कहा था कि 21 दिन में कोरोना खत्म हो जाएगा. लेकिन हम अब ताली-थाली इसलिए पीटने जा रहे हैं, क्योंकि हमारे पास खाली थाली, जिसमें भोजन के नाम पर रोटी भी नहीं बची है.
बता दें कि सुमैया राना और उज्मा परवीन ने मंगलवार दोपहर को मुख्यमंत्री आवास के बाहर ताली और थाली पीटने का लोगों से आह्वान किया था. वहीं प्रदर्शन से पहले ही भारी पुलिस बल दोनों आयोजकों के घर के बाहर तैनात कर दिया गया है. उज्मा परवीन ने कहा कि वह सरकार की नीतियों के खिलाफ और जनता के हक के लिए सरकार का ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं, लेकिन उनके घर के बाहर 40 पुलिस वाले तैनात कर उनको नजरबंद कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने प्रदर्शन के आह्वान को देखते हुए हजरतगंज के आस-पास भारी पुलिस बल लगा दिया है. साथ ही LIU समेत इंटेलिजेंस की टीम को एक्टिव कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- अयोध्याः आज शुरू होगी राममंदिर निमार्ण के लिए नींव की खुदाई