लखनऊ : मंगलवार की देर रात काकोरी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर के नेतृत्व में भारी पुलिसबल की मौजूदगी में जेसीबी से किसान नेता का कार्यालय जमींदोज कर दिया गया. कार्यालय तोड़ने की कार्रवाई करीब आधे घंटे तक चली.
'प्रदेश कार्यालय तोड़ा है, किसानों की हिम्मत और हौसला नहीं'
भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव का कहना है कि शासन से लेकर प्रशासन तक किसानों से डरा हुआ है. पुलिस ने प्रदेश कार्यालय तोड़ा है, मगर किसानों के जज्बे और हौसलों को नहीं तोड़ पाई है. मनीष यादव ने कहा कि किसानों की लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक नए कृषि कानूनों को सरकार वापस नहीं ले लेती.
सैकड़ों किसानों को हिरासत में लेकर भेजा गया था अस्थाई जेल
पिछले लगभग दस दिनों से भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के प्रदेश कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन चल रहा था. मंगलवार को धरना-प्रदर्शन कर रहे सभी किसान नेताओं और सैकडों कार्यकर्ताओं को पुलिस अस्थाई जेल इकोगार्डेन ले गई थी.