लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान भाई के अनुरोध पर पुलिस ने बहन को रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत में ही खाने-पीने और आवश्यक सामग्री पहुंचाई. पुलिस की तरफ से की गई मदद की काफी सराहना हो रही है.
देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन जारी है. वहीं शनिवार से रमजान का पवित्र महीना भी शुरू हो गया है. इसको देखते हुए शासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी अपने घरों में ही रहें और अपने घरों में ही रह कर रमजान के महीने की इबादत करें. धर्मगुरुओं और मौलानाओं ने आगे आकर रमजान के पवित्र महीने की तैयारी को लेकर सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे घरों में ही रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.
पुलिस से एक भाई ने फोन कर रोजे का सामान अपनी बहन के यहां पहुंचाने के लिए आग्रह किया और बताया कि उसकी बहन नाजिश इंदिरा नगर के खुर्रम नगर में रहती है. धर्म के अनुसार रमजान में मायके से सामान जाता है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह बहन के घर सामान भेजने में असमर्थ हैं. इसके बाद एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने इंस्पेक्टर संजय शुक्ला, कांस्टेबल आशीष मिश्रा और शोभित कुमार के साथ वसीम के घर से आवश्यक सामान लेकर उसकी बहन तक पहुंचाया.