लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में दंगे का मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस ने हुबहू माहौल को क्रिएट कर उससे निपटने की तैयारी की. मॉक ड्रिल में पुलिस को मलेशे मऊ में दंगा होने की 112 पर सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए स्थिति पर काबू पाया.
पुलिस सक्रियता के लिए किया मॉक ड्रिल
मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश के बाद गोमती नगर विस्तार में पुलिस की सक्रियता को जांचने के लिए सोमवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इसके तहत सोमवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम पर एक सूचना जारी की गई. सूचना पर बदमाशों द्वारा दंगा करने का जिक्र किया गया.
पुलिस ने दंगे पर पाया काबू
घटना की सूचना पर एसीपी गोमतीनगर श्वेता सिंह स्थानीय पुलिस बल और फायर विभाग को लेकर मौके पर पहुंच गईं. इस दौरान दंगे की स्थित को काबू में किया गया.
मलेशे मऊ में हुआ मॉक ड्रिल
एसीपी गोमतीनगर श्वेता सिंह ने बताया कि सोमवार को मलेशे मऊ गांव एरिया में मॉकड्रिल किया गया था. इस मॉकड्रिल के जरिये पुलिस की सक्रियता देखी गई. अगर ऐसी घटना घटित होती है तो पुलिस कितनी सक्रिय होकर घटना से निपट पाती है.