लखनऊ: राजधानी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद मंगलवार को पहली बैठक हुई. इस बैठक में DGP के साथ लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय भी मौजूद रहे. बैठक में लखनऊ के सभी सीईओ और एडिशनल एसपी बुलाए गए थे. एडीजी सुजीत पांडेय 15 जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व पर पुलिस कमिश्नर के रूप में पदभार संभालेंगे.
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहेगी कि सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज और पब्लिक डिलीवरी सिस्टम को हम और भी ज्यादा मजबूत करें. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों का जो पुलिस में विश्वास है उसे और अधिक बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि लोगों तक पहुंचने में समय कम लगे तो उन्हें और भी खुशी होगी. सुजीत पांडेय ने कहा कि एक टीम की तरह काम करते हुए हम लोगों का विश्वास पुलिस पर और बढ़ाने की कोशिश करेंगे.
इसे भी पढ़ें- UP में 1,300 फर्जी शिक्षक बर्खास्त, 4 हजार की मिली शिकायत
वहीं महिला अपराध और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर जो चुनौतियां सामने आ रही हैं, उनको लेकर सुजीत पांडेय ने कहा कि यह हमेशा से पुलिस के लिए चुनौती रही है और पुलिस इसी के लिए है. आगे उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि इसे ठीक करने के लिए हम हर उस चीज पर काम करेंगे जो हम कर सकते हैं.