ETV Bharat / state

होली पर हुड़दंग किया तो खैर नहीं, कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन: पुलिस कमिश्नर - कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें

होली व शब-ए-बरात के त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने तैयारियां की हैं. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए थानेदारों को निर्देश दिए हैं. कमिश्नर ने कहा- नशे में धुत्त होकर हुड़दंग करने वालों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी. होली में चौक-चौराहों पर पुलिस की नजर रहेगी. उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन करने की अपील की. कहा- होली खेलें पर भीड़ न लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें.

पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 11:03 AM IST

लखनऊ : होली व शब-ए-बरात की सुरक्षा को लेकर होली त्योहार के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पिछले वर्षों में होली के दौरान जो घटनाएं हुई हैं, उन आरोपियों पर भी नजर है. होली के दौरान स्पीड बाइकर्स पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. त्योहार पर हुड़दंग करने वालों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. त्योहार में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस अभी से जुटी हुई है.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर

'कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से करें पालन'
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि होली, होलिका दहन और शब-ए-बरात के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाएं. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. भीड़ न लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें. 28 मार्च को होलिका दहन 10 बजे से पूर्व निपटा लें, जिससे शब-ए-बारात का त्योहार कराना सुनिश्चित हो सके. होली में जबरदस्ती किसी को रंग ना लगाएं. किसी भी तरह की अफवाह पर पर ध्यान न दें, कोई भी गड़बड़ी होने पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें. होली को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जिन जगहों पर नगर क्षेत्र में होलिका दहन किया जाएगा, उस
जगह पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. होली व शब-ए-बरात के त्योहार के दिन क्षेत्र में पुलिस गश्त पर रहेगी.
इन पर होगी कार्रवाई


पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जबरन गुब्बारा फेंकने, अफवाह फैलाने, रंग फेंकने और जबरन रंग लगाने वालों पर कार्रवाई होगी. इसके अलावा राहगीरों को परेशान करने वालों व हुड़दंग मचाने वालों पर भी नजर रहेगी. शराबियों पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों की चेकिंग होगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है. कमिश्नर ने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की. कहा- होली खेलें पर भीड़ न लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें.

लखनऊ : होली व शब-ए-बरात की सुरक्षा को लेकर होली त्योहार के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पिछले वर्षों में होली के दौरान जो घटनाएं हुई हैं, उन आरोपियों पर भी नजर है. होली के दौरान स्पीड बाइकर्स पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. त्योहार पर हुड़दंग करने वालों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. त्योहार में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस अभी से जुटी हुई है.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर

'कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से करें पालन'
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि होली, होलिका दहन और शब-ए-बरात के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाएं. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. भीड़ न लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें. 28 मार्च को होलिका दहन 10 बजे से पूर्व निपटा लें, जिससे शब-ए-बारात का त्योहार कराना सुनिश्चित हो सके. होली में जबरदस्ती किसी को रंग ना लगाएं. किसी भी तरह की अफवाह पर पर ध्यान न दें, कोई भी गड़बड़ी होने पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें. होली को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जिन जगहों पर नगर क्षेत्र में होलिका दहन किया जाएगा, उस
जगह पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. होली व शब-ए-बरात के त्योहार के दिन क्षेत्र में पुलिस गश्त पर रहेगी.
इन पर होगी कार्रवाई


पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जबरन गुब्बारा फेंकने, अफवाह फैलाने, रंग फेंकने और जबरन रंग लगाने वालों पर कार्रवाई होगी. इसके अलावा राहगीरों को परेशान करने वालों व हुड़दंग मचाने वालों पर भी नजर रहेगी. शराबियों पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों की चेकिंग होगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है. कमिश्नर ने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की. कहा- होली खेलें पर भीड़ न लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.