लखनऊ: राजधानी पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग का खुलासा किया है. पकड़े गये दोनों आरोपी राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों राम कमल यादव और सतीश कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी 50 और 100 रुपये के जाली नोट छापते थे. आरोपियों के पास से नोट छापने वाली मशीन बरामद की गई है. यह कारोबार वह अपने आवास पर ही कर रहे थे. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
40 प्रतिशत पर नकली नोट बाजार में सप्लाई करते थे
- नकली नोट छाप कर लखनऊ और आसपास के जिलों में खपत करने वाले दो आरोपियों को आलमबाग पुलिस और सर्विलांस सेल ने गिरफ्तार किया है.
- इनके पास से बड़ी संख्या में 50 और 100 रुपये के नकली नोट भी बरामद किए गये हैं.
- साथ ही नोट छापने वाली मशीनों को भी बरामद किया गया है.
- दोनों आरोपी 40 फीसदी पर नकली नोट बाजार में सप्लाई करते थे.
इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है. इनके पास से नोट छापने वाली हाई क्वालिटी की मशीनें और कागज भी बरामद किया गया है. मुख्य आरोपी राम कमल यादव है.
सुरेश चंद्र रावत, एसपी पूर्वी