अलीगढ़: जिले में थाना खैर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को बुधवार को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूट की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और 315 बोर का एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है. पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिले की थाना खैर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांव पलाजरारा के पास से तीनों को गिरफ्तार किया है. एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया.
दरअसल, जनपद में लगातार हो रही लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस क्रम में पुलिस बुधवार की रात को वाहन चेकिंग कर रही थी. पुलिस को मुखबिर द्वारा तीनों अभियुक्तों की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर चेकिंग के दौरान तीनों शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना खैर में मुकदमा अपराध संख्या 283/ 20 लूट का मुकदमा पंजीकृत हुआ था. बुधवार को पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति पकड़े गए, जिनका नाम आकाश, गणेश और आमिर है. इनके पास से लूट की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है. मोबाइल व एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है. अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है. इसमें विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.