लखनऊः योगी सरकार के नेतृत्व में यूपी पुलिस अब क्राइम को रोकने के लिए एक्शन मोड में है. राजधानी लखनऊ में बजारखाला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ऐसे तीन चोरों को धर दबोचा है जो लोगों के जेवरात और पैसों पर हाथ साफ किया करते थे.
लखनऊ की पुलिस इन दिनों घटने वाली आपराधिक घटनाओं को लेकर काफी सचेत नजर आ रही है. बजारखाला पुलिस ने ऐसे तीन शातिर चोरों को धर दबोचा है जो लोगों के महंगे और कीमती समानों पर हाथ साफ किया करते थे. पुलिस द्वारा पकड़े गए इन अपराधियों के पास से जेवरात, चांदी का मुकुट और सिक्कों के साथ एक तमंचा व 35 ग्राम अवैध स्मैक भी बरामद की गई है.
इन 3 शातिर अपराधियों की पहचान राहुल वर्मा, शनि कश्यप और मोहन श्याम के रूप में हुई है. गिरफ्तार किए गए इन अपराधियों ने अपने पास चोरी का सामान अवैध स्मैक, तमंचा, कारतूस होना खुद कुबूला है. पुलिस के मुताबिक यह अपराधी चोरी कर के अलग-अलग स्थानों पर चोरी के सामान को दूसरे लोगों को बेच दिया करते थे. इस मामले में कुछ ऐसे व्यक्तियों की भी पहचान की गई है जो इन लोगों से चोरी का सामान क्रय-विक्रय किया करते थे. जिन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.