लखनऊ: राजधानी में पुलिस ने एक ऐसे गैंग के तीन लोगों को पकड़ा है जो रेकी करके सड़कों पर लोगों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. लखनऊ में कई दिनों से चल रहे 'रफ्तार गैंग' के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. ये तीनों बदमाश पिछले कई दिनों से लखनऊ में चेन स्नेचिंग और पर्स लूट जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. तीनों आरोपियों में से एक शेखर वर्मा बीसीए का छात्र है. जबकि, दूसरा आरोपी आशीष मिश्रा एलएलबी का छात्र है. वहीं तीसरा आरोपी आशय आनंद एक मेडिकल स्टोर का संचालक है
'रफ्तार गैंग' के लुटेरे गिरफ्तार
- लखनऊ अलीगंज पुलिस ने रफ्तार गैंग के तीन लुटेरों को दबोचा हैं.
- असलहों के साथ दबोचे गए तीन शातिर लुटेरे छिनैती की वारदातों को अंजाम देते थे.
- इनके पास से 2 तमंचा, मोबाइल, स्कूटी भी बरामद किया गया है.
- राजधानी में कुछ दिन पहले इस गैंग के सदस्यों ने आईटी चौराहे पर एक महिला पत्रकार का पर्स छीन लिया गया था.
रफ्तार गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह गैंग चोरी करते तुरंत भागते हैं. इनके ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है.
- सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीसीपी नॉर्थ
इसे भी पढ़ें -दिल्ली हिंसा : खुलेआम गोली चलाने वाला शाहरुख उप्र से गिरफ्तार