लखनऊ: राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले छ: बदमाशों के गिरोह को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से नकद दो लाख बीस हजार रूपये, 132 ग्राम सोना जिसकी कीमत लगभग साढ़े छ: लाख रूपये है, लगभग 41 ग्राम चांदी जिसकी कीमत तेईस हजार रूपये है, इन बदमाशों के पास से बरामद किया गया है.
राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद आए दिन नकबजनी और चोरी के खुलासे किए जा रहे हैं. वहीं ताजा मामला थाना ठाकुरगंज का है, जहां पुलिस ने आए दिन चोरी करने वाले छ: बदमाशों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. इन बदमाशों के पास से चोरी की घटनाओं में प्रयोग की जाने वाली सफेद रंग की गाड़ी भी बरामद की गई है.
थाना ठाकुरगंज की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर ठाकुरगंज क्षेत्र में मूसा बाग से इन शातिर चोरों को चोरी के जेवरात, रुपयों और चोरी के अपराधों में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी सीतापुर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन बदमाशों का 457/ 380 411 धाराओं में कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि ये गिरोह बीते दिनों से सक्रिय था. इसको लेकर ठाकुरगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इन्हें ठाकुरगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.