लखनऊ : क्राइम ब्रांच और आलमबाग पुलिस की टीम ने चार अंतरराज्जीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार (Police arrested four interstate cheaters) किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी क्राइम ब्रांच का दरोगा बताकर लोगों से टप्पेबाजी करते थे. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हीरे और सोने के जेवरात मिले हैं, साथ ही एक कार, दो मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल, 4 तमंचा व 28500 रुपये भी मिले हैं. घटना का खुलासा डीसीपी पूर्वी ने सोमवार को किया.
डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच व लखनऊ की आलमबाग पुलिस ने अंतरराज्जीय गिरोह के चार टप्पेबाजों को गिरफ्तार (Police arrested four interstate cheaters) किया है. जिनके नाम तालिब अब्बास निवासी सीतापुर, अबूजर खान निवासी जिला सांडिह, नजर अब्बास निवासी सीतापुर और इब्राहिम जाफरी जिला उमरिया है. यह चारों अलग-अलग राज्यों में टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया कि आरोपी अपने आपको क्राइम ब्रांच का दरोगा बताकर लोगों से कीमती आभूषण ले लेते हैं, इसके बाद उन्हें नकली आभूषण थमाकर टप्पेबाजी करते हैं. उन्होंने बताया कि जो बुजुर्ग कम पड़े लिखे होते हैं उनको यह लोग बैंक में जाकर बेवकूफ बनाकर उनके साथ टप्पेबाजी करते हैं. साथ ही ज्वैलर्स की दुकानों में घुसकर टप्पेबाजी करते हैं यह बहुत बड़ा गैंग है जो बहुत दिनों से सक्रिय है, जिसके बारे में और भी जानकारी प्राप्त की जा रही है.
उन्होंने बताया कि यह बहुत बड़ा गैंग है, जिसके ऊपर 11 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें 7 मुकदमे खोले गए हैं. जिसमें इन सभी की संलिप्तता पाई गई है. इनके ऊपर आलमबाग थाने में 5 मुकदमें, एक सरोजनीनगर, एक गुडंबा, एक जानकीपुरम, एक बीकेटी, एक अलीगंज व एक हजरतगंज में दर्ज थे.
डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के पास से एक हीरे की अंगूठी, चार सोने के लॉकेट, तीन जोड़ा सोने की कटिया, दो जोड़े चैन, टप्स, एक जोड़ा सोने का सुई धागा, एक जोड़ा कंगन, घटना में इस्तेमाल किए जाने वाली एक कार, दो मोटरसाइकिल, चार तमंचे, 5 कारतूस, 6 मोबाइल एवं 28500 रुपए बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें : बनारस से लखनऊ आ रहे डिप्टी सीएम के काफिले से टकराई नील गाय, बाल बाल बचे सभी सवार