लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना पुलिस ने मंगलवार को एक युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल और पैसे लूटने के मामलें में नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि एक युवक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी युवक के पास से लूटे गए एक हजार रुपये नकद बरामद किया है.
इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दाउद नगर सेहियागोज निवासी मनोज कुमार रावत पुत्र बाबू लाल ने लिखित शिकायत दी थी. शिकायत में बताया था कि ससुराल जाते समय रास्ते में बिरुरा गांव के रहने वाले अरुण कुमार ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर बिरुरा स्कूल के पास उसको रोक कर पिटाई की और मोबाइल फोन व चार हजार रुपये नकद लूटकर ले गए. इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा पीजीआई थाने में दर्ज किया था.
यह भी पढ़े:-वाह रे चंदौली पुलिस, लोगों के लूट गए करोड़ों, पुलिस बता रही चोरी का प्रयास
इस मामले में नामजद मुख्य आरोपी अरुण को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी. मंगलवार को वृंदावन चौकी प्रभारी इरशाद अहमद ,हेड कॉस्टेबल अजय प्रताप सिंह,कॉस्टेबल सौरभ यादव,रामू यादव,रविन्द्र कुमार,अंकुर चौधरी के साथ इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर बरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास से बिरुरा गांव निवासी शिवम यादव पुत्र सर्वेश यादव को धर दबोचा. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है,जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप