लखनऊ : बैंक में फ्रॉड करके मोटी रकम चंपत करने वाले बैंक मैनेजर को राजधानी की कृष्णा नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी अखिलेश कुमार ने बैंक मैनेजर रहते हुए बैंक से 45 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी. आरोपी ने 45 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे.
बैंक से 45 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में पुलिस ने एक साल मुकदमा दर्ज किया था, इसकी विवेचना चल रही थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी बैंक मैनेजर अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. पुलिस ने इस आरोपी को सर्विलांस टीम की मदद से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
इस बाबत डीसीपी मध्य क्षेत्र अपर्णा कौशिक ने बताया कि 31 जनवरी 2021 को केनरा बैंक मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. बैंक मैनेजर पर कोरोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा करने का आरोप था. इस मामले में कृष्णा नगर थाने पर कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
आरोपी अखिलेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काफी समय से प्रयास कर रही थी. आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. इसके अलावा गबन के आरोपी अखिलेश कुमार पर कुर्की की कार्रवाई भी की जा चुकी है.
इसकी गिरफ्तारी के संबंध में 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. फर्जीवाड़े के आरोपी अखिलेश कुमार को पुलिस टीम ने बाराबिरवा चौराहा के पास लेबर मण्डी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में कुछ अहम तथ्य मिले हैं, जिस पर आगे की विवेचना चल रही है.