ETV Bharat / state

पुलिस ने 45 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार... - lucknow crime news

लखनऊ की केनरा बैंक में 45 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार. आरोपी ने 45 करोड़ की चपत लगाने के लिए लिया था फर्जी दस्तावेजों का सहारा.

पुलिस ने 45 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 45 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 8:05 PM IST

लखनऊ : बैंक में फ्रॉड करके मोटी रकम चंपत करने वाले बैंक मैनेजर को राजधानी की कृष्णा नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी अखिलेश कुमार ने बैंक मैनेजर रहते हुए बैंक से 45 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी. आरोपी ने 45 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे.

बैंक से 45 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में पुलिस ने एक साल मुकदमा दर्ज किया था, इसकी विवेचना चल रही थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी बैंक मैनेजर अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. पुलिस ने इस आरोपी को सर्विलांस टीम की मदद से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

अपर्णा कौशिक, डीसीपी

इस बाबत डीसीपी मध्य क्षेत्र अपर्णा कौशिक ने बताया कि 31 जनवरी 2021 को केनरा बैंक मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. बैंक मैनेजर पर कोरोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा करने का आरोप था. इस मामले में कृष्णा नगर थाने पर कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

आरोपी अखिलेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काफी समय से प्रयास कर रही थी. आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. इसके अलावा गबन के आरोपी अखिलेश कुमार पर कुर्की की कार्रवाई भी की जा चुकी है.

इसकी गिरफ्तारी के संबंध में 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. फर्जीवाड़े के आरोपी अखिलेश कुमार को पुलिस टीम ने बाराबिरवा चौराहा के पास लेबर मण्डी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में कुछ अहम तथ्य मिले हैं, जिस पर आगे की विवेचना चल रही है.

इसे पढ़ें- करहल सीट पर एसपी बघेल का दांव चलकर भाजपा ने साफ किया, अखिलेश को नहीं देंगे वॉकओवर...पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ : बैंक में फ्रॉड करके मोटी रकम चंपत करने वाले बैंक मैनेजर को राजधानी की कृष्णा नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी अखिलेश कुमार ने बैंक मैनेजर रहते हुए बैंक से 45 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी. आरोपी ने 45 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे.

बैंक से 45 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में पुलिस ने एक साल मुकदमा दर्ज किया था, इसकी विवेचना चल रही थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी बैंक मैनेजर अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. पुलिस ने इस आरोपी को सर्विलांस टीम की मदद से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

अपर्णा कौशिक, डीसीपी

इस बाबत डीसीपी मध्य क्षेत्र अपर्णा कौशिक ने बताया कि 31 जनवरी 2021 को केनरा बैंक मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. बैंक मैनेजर पर कोरोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा करने का आरोप था. इस मामले में कृष्णा नगर थाने पर कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

आरोपी अखिलेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काफी समय से प्रयास कर रही थी. आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. इसके अलावा गबन के आरोपी अखिलेश कुमार पर कुर्की की कार्रवाई भी की जा चुकी है.

इसकी गिरफ्तारी के संबंध में 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. फर्जीवाड़े के आरोपी अखिलेश कुमार को पुलिस टीम ने बाराबिरवा चौराहा के पास लेबर मण्डी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में कुछ अहम तथ्य मिले हैं, जिस पर आगे की विवेचना चल रही है.

इसे पढ़ें- करहल सीट पर एसपी बघेल का दांव चलकर भाजपा ने साफ किया, अखिलेश को नहीं देंगे वॉकओवर...पढ़िए पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.