लखनऊ: राजधानी के थाना काकोरी क्षेत्र में बीते दिनों हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि करीब सुबह 6 बजे जॉगर्स पार्क दुबग्गा के पास काकोरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ लिया.
लूट की घटना में था वांछित
राजधानी के काकोरी इलाके में बीते दिनों लूट की घटनाएं हुई थी. लूट की वारदात को अंजाम देने वाला अपराधी कई दिनों से वांछित चल रहा था. जिसके बाद काकोरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर करीब सुबह 6 बजे जॉगर्स पार्क दुबग्गा के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के पास से सोने की चेन और अपराध में प्रयोग की गयी बाइक के साथ 2,981 रुपये बरामद किए गए हैं.
महिला से की थी लूट
अभियुक्त पवन कुमार यादव पुत्र रामखेलावन उम्र (28) निवासी ग्राम मोहिपतमऊ थाना काकोरी का रहने वाला है. इस आरोपी ने 1 जुलाई को काकोरी में ही लक्ष्मी देवी पत्नी बृजेश कुमार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. जब महिला अपने घर जा रही थी, उसी दौरान अभियुक्त ने बाइक से भरावन खुर्द रोड पानी टंकी के पास महिला के गले से चेन लूट ली थी.
साथी ने पुलिस का आंखों में धूल झोंकी
डीसीपी सुरेश चंद्र रावत बताया कि अभियुक्त के खिलाफ काकोरी थाने में चार गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं. शनिवार को काकोरी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. जो बीते दिनों लूट की घटना में शामिल था, इसका साथी अभी फरार है. अभियुक्त के खिलाफ धारा 392 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है.