लखनऊ: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं इस लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अलीगंज पुलिस ने डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन में ऐसे चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो गैस सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे थे.
पकड़े गए चारों अभियुक्त लॉकडाउन के दौरान लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते थे. गैस सिलेंडर से गैस चोरी करके, बाद में उसे ऊंचे दामों में दूसरी जगह बेचा करते थे. यह चारों ही अभियुक्त एक गैस एजेंसी के कर्मचारी हैं.
इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद ने बताया कि पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशन में डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में अलीगंज पुलिस को यह सूचना मिली थी कि पुरानिया चौराहा के पास कुछ लोग गैस चोरी करते हैं और चोरी करने के बाद सिलेंडर को कालाबाजारी के तहत ऊंचे दामों में बेचकर लोगों को चूना लगाते हैं.
जिसके आधार पर पुलिस ने चार अभियुक्तों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. जिनके नाम संजय सिंह, मुन्ना, मनोज वर्मा, राधा मोहन हैं. इन चारों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.