ETV Bharat / state

मोहर्रम को लेकर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद: लखनऊ डीसीपी - यूपी की खबरें

मुसलमानों का त्योहार मोहर्रम चल रहा है. इस दौरान में लोग सामान्यतया जुलूस और ताजिए निकालते हैं. वहीं कोर्ट के आदेश और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इस बार जुलूस और ताजिए पर रोक है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लखनऊ पुलिस पूरी कर से कमर कसे हुए है.

lucknow news
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लखनऊ पुलिस पूरी कर से कमर कसे हुए है.
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 1:57 AM IST

लखनऊ: राजधानी में इस बार मोहर्रम का रविवार को दसवां दिन है. यह दिन मुस्लिम इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन ताजियों के साथ लोग जुलूस निकालते हैं. फिलहाल कोर्ट ने ताजिए और जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है. लखनऊ के डिप्टी कमिश्नर सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने काफी बंदोबस्त किया गया है. क्षेत्र में सभी को बताया गया है और पुलिस बल को भी ब्रीफ किया गया है. पब्लिक को भी हालात को देखते हुए जागरूक किया गया है. लोगों को जागरूक करने के लिए मौलाना व धर्म गुरुओं का भी सहारा लिया जा रहा है. पुलिस पूरे क्षेत्र में चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए हुए है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते डीसीपी.

बिना कारण घरों से निकलने पर कार्रवाई
डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि पब्लिक अपने घरों में है. पब्लिक यह बात समझ रही है कि त्योहार हम लोग दोबारा मना सकते हैं, लेकिन जीवन रक्षा से ज्यादा जरूरी हमारे लिए कुछ भी नहीं है. इसके लिए किसी की गलती से हमारे किसी को परेशानी होती है, तो वह भी हमारे लिए दुख का कारण होगा. लॉकडाउन का उल्लंघन गैरकानूनी भी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए खुद से लोगों ने फैसला लिया है कि इस बार जुलूस नहीं निकालेंगे. सामूहिक रूप से कोई कार्य नहीं करेंगे. पूरे क्षेत्र में हम लोग फ्लैग मार्च कर रहे हैं. इसके अलावा लोगों को इधर-उधर आने-जाने से रोकने के लिए हर चौराहे पर बैरिकेडिंग की गई है. आने-जाने वाले व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही है. जो व्यक्ति बिना कारण घरों के बाहर निकल रहे हैं, लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके ऊपर कार्रवाई भी की जा रही है.

घर तक पहुंचाई जा रही मदद
इन सभी बंदोबस्तों के अलावा पुलिस पॉलीकॉन मोबाइल हर एरिया में पेट्रोलिंग कर रही है. डीसीपी ने बताया कि लोगों को यह अहसास होना चाहिए कि पुलिस बल उनके साथ है. उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय मौजूद है. पुलिस लोगों के घरों तक जाकर भी लोगों से पूछताछ कर रही है. लोगों का हाल-चाल जान रही है कि आपको किसी भी तरह की समस्या तो नहीं है. इसके अलावा जिन लोगों की फोन पर समस्याएं आ रही हैं, उन सभी की समस्याएं भी तत्काल दूर की जा रही हैं.

लखनऊ: राजधानी में इस बार मोहर्रम का रविवार को दसवां दिन है. यह दिन मुस्लिम इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन ताजियों के साथ लोग जुलूस निकालते हैं. फिलहाल कोर्ट ने ताजिए और जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है. लखनऊ के डिप्टी कमिश्नर सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने काफी बंदोबस्त किया गया है. क्षेत्र में सभी को बताया गया है और पुलिस बल को भी ब्रीफ किया गया है. पब्लिक को भी हालात को देखते हुए जागरूक किया गया है. लोगों को जागरूक करने के लिए मौलाना व धर्म गुरुओं का भी सहारा लिया जा रहा है. पुलिस पूरे क्षेत्र में चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए हुए है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते डीसीपी.

बिना कारण घरों से निकलने पर कार्रवाई
डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि पब्लिक अपने घरों में है. पब्लिक यह बात समझ रही है कि त्योहार हम लोग दोबारा मना सकते हैं, लेकिन जीवन रक्षा से ज्यादा जरूरी हमारे लिए कुछ भी नहीं है. इसके लिए किसी की गलती से हमारे किसी को परेशानी होती है, तो वह भी हमारे लिए दुख का कारण होगा. लॉकडाउन का उल्लंघन गैरकानूनी भी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए खुद से लोगों ने फैसला लिया है कि इस बार जुलूस नहीं निकालेंगे. सामूहिक रूप से कोई कार्य नहीं करेंगे. पूरे क्षेत्र में हम लोग फ्लैग मार्च कर रहे हैं. इसके अलावा लोगों को इधर-उधर आने-जाने से रोकने के लिए हर चौराहे पर बैरिकेडिंग की गई है. आने-जाने वाले व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही है. जो व्यक्ति बिना कारण घरों के बाहर निकल रहे हैं, लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके ऊपर कार्रवाई भी की जा रही है.

घर तक पहुंचाई जा रही मदद
इन सभी बंदोबस्तों के अलावा पुलिस पॉलीकॉन मोबाइल हर एरिया में पेट्रोलिंग कर रही है. डीसीपी ने बताया कि लोगों को यह अहसास होना चाहिए कि पुलिस बल उनके साथ है. उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय मौजूद है. पुलिस लोगों के घरों तक जाकर भी लोगों से पूछताछ कर रही है. लोगों का हाल-चाल जान रही है कि आपको किसी भी तरह की समस्या तो नहीं है. इसके अलावा जिन लोगों की फोन पर समस्याएं आ रही हैं, उन सभी की समस्याएं भी तत्काल दूर की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.