लखनऊ: राजधानी में इस बार मोहर्रम का रविवार को दसवां दिन है. यह दिन मुस्लिम इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन ताजियों के साथ लोग जुलूस निकालते हैं. फिलहाल कोर्ट ने ताजिए और जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है. लखनऊ के डिप्टी कमिश्नर सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने काफी बंदोबस्त किया गया है. क्षेत्र में सभी को बताया गया है और पुलिस बल को भी ब्रीफ किया गया है. पब्लिक को भी हालात को देखते हुए जागरूक किया गया है. लोगों को जागरूक करने के लिए मौलाना व धर्म गुरुओं का भी सहारा लिया जा रहा है. पुलिस पूरे क्षेत्र में चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए हुए है.
बिना कारण घरों से निकलने पर कार्रवाई
डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि पब्लिक अपने घरों में है. पब्लिक यह बात समझ रही है कि त्योहार हम लोग दोबारा मना सकते हैं, लेकिन जीवन रक्षा से ज्यादा जरूरी हमारे लिए कुछ भी नहीं है. इसके लिए किसी की गलती से हमारे किसी को परेशानी होती है, तो वह भी हमारे लिए दुख का कारण होगा. लॉकडाउन का उल्लंघन गैरकानूनी भी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए खुद से लोगों ने फैसला लिया है कि इस बार जुलूस नहीं निकालेंगे. सामूहिक रूप से कोई कार्य नहीं करेंगे. पूरे क्षेत्र में हम लोग फ्लैग मार्च कर रहे हैं. इसके अलावा लोगों को इधर-उधर आने-जाने से रोकने के लिए हर चौराहे पर बैरिकेडिंग की गई है. आने-जाने वाले व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही है. जो व्यक्ति बिना कारण घरों के बाहर निकल रहे हैं, लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके ऊपर कार्रवाई भी की जा रही है.
घर तक पहुंचाई जा रही मदद
इन सभी बंदोबस्तों के अलावा पुलिस पॉलीकॉन मोबाइल हर एरिया में पेट्रोलिंग कर रही है. डीसीपी ने बताया कि लोगों को यह अहसास होना चाहिए कि पुलिस बल उनके साथ है. उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय मौजूद है. पुलिस लोगों के घरों तक जाकर भी लोगों से पूछताछ कर रही है. लोगों का हाल-चाल जान रही है कि आपको किसी भी तरह की समस्या तो नहीं है. इसके अलावा जिन लोगों की फोन पर समस्याएं आ रही हैं, उन सभी की समस्याएं भी तत्काल दूर की जा रही हैं.