लखनऊ: नगराम थाना परिसर में बुधवार को पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रवि कुमार ने लोगों से पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की. साथ ही यातायात नियमों के पालन की भी अपेक्षा की.
इस दौरान उन्होंने डायल 112 व 1090 के माध्यम से शिकायतों के दर्ज किए जाने की प्रक्रिया के बारे में भी समझाया. यही नहीं पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रवि कुमार द्वारा कोविड-19 के अनुपालन व यातायात नियमों का पालन किए जाने व गांव में विवादों की सूचना तत्काल दिए जाने की अपेक्षा की गई.
पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम में जन सामान्य द्वारा पुलिस से अपेक्षित अपेक्षाओं के संबंध में बताया गया और सहयोग का आश्वासन दिया गया. सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज प्रवीण मलिक द्वारा आगामी पंचायत चुनाव में जनता से विवादों के संबंध में त्वरित सूचना दिए जाने और यातायात नियमों के अनुपालन की अपेक्षा की गई.
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेश चंद्र रावत द्वारा क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में पुलिस की भूमिका, यूपी 112, आइजीआरएस, 1090 व ट्विटर के माध्यम से शिकायतों के दर्ज किए जाने की प्रक्रिया के बारे में समझाया गया और सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने अपेक्षा की गई. वहीं प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी संभ्रांत व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया और निरंतर सहयोग की अपेक्षा की गई.