ETV Bharat / state

जुमे की नमाज को लेकर यूपी के कई शहरों में रेड अलर्ट जारी

यूपी में जुमे की नमाज को लेकर कई शहरों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. हर आने-जाने वाली की गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में अलीगढ़ और सहारनपुर में पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए हैं.

etv bharat
जुमा की नमाज को लेकर प्रशासन सख्त.
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 11:39 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:15 PM IST

अलीगढ़: जिले में सीएए का विरोध और जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. 23 दिसंबर को हुए बवाल के बाद से ही प्रदर्शनकारी महिलाएं अलीगढ़- मुरादाबाद रोड को जाम करके धरने पर बैठी हैं. शहर में एएमयू समेत चार जगह धरना प्रदर्शन चल रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से आरएएफ, भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल तैनात की गई हैं. शहर में रेड स्कीम पहले से लागू कर दी गई है. संवेदनशील इलाकों के साथ खासतौर से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. जुमे की नमाज को देखते हुए बाहर से पांच एडिशनल एसपी, 12 सीओ, 20 इंस्पेक्टर, 200 सब इंस्पेक्टर, 500 सिपाही, 400 महिला सिपाही, 15 क्यूआरटी, 9 कंपनी पीएसी के साथ एक कंपनी आरएएफ रिजर्व में रखी है.

जुमा की नमाज को लेकर प्रशासन सख्त.

एसएसपी मुनिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि माहौल को देखते हुए सबसे पहले संवेदनशील स्थानों की हर पुलिस चौकी पर एंटी राइट गन्स, टीयर गैस गन, ग्रैनेट्स सेल्स की पूरी ट्रेनिंग दी गई है. अगर कोई अप्रिय घटना सामने आती भी है तो उसके लिए नॉन लीथल वेपंस प्रयोग में लाए जाएंगे.

सहारनपुर: CAA के विरोध में दिल्ली में हुई हिंसा के बाद देवबंद में हो रहे प्रदर्शन को लेकर जहां सहारनपुर पुलिस अलर्ट पर है, वहीं जुमे की नमाज से पहले शांति समिति और शहर के गणमान्य लोगों के साथ बैठकों का दौर जारी है. थाना देवबन्द परिसर में एसपी देहात ने शांति समिति के साथ मीटिंग कर जुमे की नमाज और होली के त्योहार पर शांति बनाए रखने की अपील की है. इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों ने कस्बावासियों को सुरक्षा का भरोसा दिया है.

सहारनपुर.

जुमे की नमाज ईदगाह मैदान में चल रही है. आंदोलन को लेकर नगर सुरक्षा शांति समिति ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाने और देश के हालात के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रखने का आह्वान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया. होली पर्व को लेकर नगर के अनेक लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए. वहीं इन सुझाव को पुलिस ने गंभीरता से लिया और उन पर सक्रियता से काम करने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: प्रेमी युगल के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने कहा कि आगामी होली के त्योहार के मद्देनजर जो भी सुझाव दिए गए हैं. पुलिस उन पर गंभीरता से काम करेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह कस्बावासियों ने पुलिस का हमेशा सहयोग किया है. आगे भी पुलिस प्रशासन को इसी तरह सहयोग दें और हर व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्रों में शांति कायम रखने के लिए सजग नागरिक की भूमिका निभाए.

दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 38 लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं इस हिंसा के बाद देवबन्द नगर में पहले जुमे की नमाज पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. इसके चलते नगर में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. नमाज के शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने नगर की जनता से अपील की है कि कोई सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाहें न फैलाएं और न ही अफवाहों पर ध्यान दें.

मेरठः दिल्ली में हो रही हिंसक घटनाओं के बाद यूपी में भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद और मेरठ जिले में आने जाने वाले वाहनों पर खास निगरानी की जा रही है. शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए पूरे जिले में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

मेरठ में पुलिस ने किया निरीक्षण.

मथुराः जनपद में जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीएम, एसएसपी ने शहर में गस्त की. साथ ही पुलिस ने संदिग्ध मकानों की तलाशी ली. वहीं हर चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

मथुरा में पुलिस की गश्त.

बिजनौर: जिले में जुमे की नमाज को देखते हुए चाहशीरी की जामा मस्जिद के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया. वहीं जनपद के कई अन्य क्षेत्रों में भी जुमे की नमाज के मद्देनजर मस्जिद के पास पुलिस व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही पुलिस की ओर से उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की सहायता भी ली जा रही है.

बिजनौर में ड्रोन से रखी जा रही निगरानी.

इसे भी पढ़ें- बरेली: स्वाइन फ्लू की शिकार हुई 11 माह की बच्ची, वेंटिलेटर पर चल रहा इलाज

अलीगढ़: जिले में सीएए का विरोध और जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. 23 दिसंबर को हुए बवाल के बाद से ही प्रदर्शनकारी महिलाएं अलीगढ़- मुरादाबाद रोड को जाम करके धरने पर बैठी हैं. शहर में एएमयू समेत चार जगह धरना प्रदर्शन चल रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से आरएएफ, भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल तैनात की गई हैं. शहर में रेड स्कीम पहले से लागू कर दी गई है. संवेदनशील इलाकों के साथ खासतौर से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. जुमे की नमाज को देखते हुए बाहर से पांच एडिशनल एसपी, 12 सीओ, 20 इंस्पेक्टर, 200 सब इंस्पेक्टर, 500 सिपाही, 400 महिला सिपाही, 15 क्यूआरटी, 9 कंपनी पीएसी के साथ एक कंपनी आरएएफ रिजर्व में रखी है.

जुमा की नमाज को लेकर प्रशासन सख्त.

एसएसपी मुनिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि माहौल को देखते हुए सबसे पहले संवेदनशील स्थानों की हर पुलिस चौकी पर एंटी राइट गन्स, टीयर गैस गन, ग्रैनेट्स सेल्स की पूरी ट्रेनिंग दी गई है. अगर कोई अप्रिय घटना सामने आती भी है तो उसके लिए नॉन लीथल वेपंस प्रयोग में लाए जाएंगे.

सहारनपुर: CAA के विरोध में दिल्ली में हुई हिंसा के बाद देवबंद में हो रहे प्रदर्शन को लेकर जहां सहारनपुर पुलिस अलर्ट पर है, वहीं जुमे की नमाज से पहले शांति समिति और शहर के गणमान्य लोगों के साथ बैठकों का दौर जारी है. थाना देवबन्द परिसर में एसपी देहात ने शांति समिति के साथ मीटिंग कर जुमे की नमाज और होली के त्योहार पर शांति बनाए रखने की अपील की है. इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों ने कस्बावासियों को सुरक्षा का भरोसा दिया है.

सहारनपुर.

जुमे की नमाज ईदगाह मैदान में चल रही है. आंदोलन को लेकर नगर सुरक्षा शांति समिति ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाने और देश के हालात के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रखने का आह्वान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया. होली पर्व को लेकर नगर के अनेक लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए. वहीं इन सुझाव को पुलिस ने गंभीरता से लिया और उन पर सक्रियता से काम करने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: प्रेमी युगल के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने कहा कि आगामी होली के त्योहार के मद्देनजर जो भी सुझाव दिए गए हैं. पुलिस उन पर गंभीरता से काम करेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह कस्बावासियों ने पुलिस का हमेशा सहयोग किया है. आगे भी पुलिस प्रशासन को इसी तरह सहयोग दें और हर व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्रों में शांति कायम रखने के लिए सजग नागरिक की भूमिका निभाए.

दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 38 लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं इस हिंसा के बाद देवबन्द नगर में पहले जुमे की नमाज पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. इसके चलते नगर में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. नमाज के शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने नगर की जनता से अपील की है कि कोई सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाहें न फैलाएं और न ही अफवाहों पर ध्यान दें.

मेरठः दिल्ली में हो रही हिंसक घटनाओं के बाद यूपी में भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद और मेरठ जिले में आने जाने वाले वाहनों पर खास निगरानी की जा रही है. शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए पूरे जिले में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

मेरठ में पुलिस ने किया निरीक्षण.

मथुराः जनपद में जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीएम, एसएसपी ने शहर में गस्त की. साथ ही पुलिस ने संदिग्ध मकानों की तलाशी ली. वहीं हर चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

मथुरा में पुलिस की गश्त.

बिजनौर: जिले में जुमे की नमाज को देखते हुए चाहशीरी की जामा मस्जिद के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया. वहीं जनपद के कई अन्य क्षेत्रों में भी जुमे की नमाज के मद्देनजर मस्जिद के पास पुलिस व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही पुलिस की ओर से उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की सहायता भी ली जा रही है.

बिजनौर में ड्रोन से रखी जा रही निगरानी.

इसे भी पढ़ें- बरेली: स्वाइन फ्लू की शिकार हुई 11 माह की बच्ची, वेंटिलेटर पर चल रहा इलाज

Last Updated : Feb 28, 2020, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.