ETV Bharat / state

फतेहपुर: जुमे की नमाज पर प्रशासन सक्रिय, रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा - flag march

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, हरदोई, बरेली जिले में जुमे की नमाज पर पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा. सभी नमाजियों ने नमाज अदा की और माहौल शांतिपूर्ण रहा. इस दौरान पुलिस का चारों ओर पहरा रहा. अधिकारियों ने पैदल मार्च भी किया.

etv bharat
प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम.
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 9:13 PM IST

फतेहपुर/ हरदोई/ बरेली: CCA को लेकर पूरे प्रदेश में पिछले दिनों विरोधी प्रदर्शन हुए. लेकिन फतेहपुर जिले में शांति रही. वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए इस बार भी प्रशासन चुस्त रहा. रेलवे स्टेशन, बस अड्डे से लेकर बाजार तक चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनात दिखी. मस्जिदों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम.

पुलिस ने किया पैदल मार्च

  • डीएम और एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पैदल मार्च किया.
  • सदर कोतवाली के बाकरगंज पुलिस चौकी को कंट्रोल रूम बनाकर शहर भर में नजर रखी गई.
  • CAA और NRC के जुड़ी बातें जिला प्रशासन ने मुस्लिम लोगों को अवगत कराया.
  • थानों और चौकियों पर क्षेत्रीय लोगों को एकत्रित कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.
  • शुक्रवार को जुमे की नमाज पूर्णतः शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई.
  • इस दौरान प्रशासन के लोग मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर शान्ति बनाए रखने की अपील की.

बरेली: सीएए को लेकर देश और प्रदेश में हिंसा का माहौल बना हुआ है. हर जगह लोगों में आक्रोश है, लेकिन बरेली शहर के आलाधिकारियों की मुस्तैदी ने शहर को शांत रखने में सफलता प्राप्त की है. आगे भी इसी तरह शांति का माहौल कायम रखने का वादा किया है.
बरेली के कमिश्नर रणवीर प्रसाद और डीईजी राजेश कुमार पांडे ने शहर के हालातों को काबू करने का जिम्मा उठाया. शुक्रवार को दोनों अधिकारियों ने गश्त लगाई और शहर के लोगों को भी हिंसा न करने की सलाह दी है.

शहर की जनता अमन पसंद है. वे किसी भी प्रकार की हिंसा का हिस्सा नहीं बनेंगे. शहर में शांति बनाए रखने में जनता हमारे साथ है.
रणवीर प्रसाद, कमिश्नर

हरदोई: जिले में सीएए को लेकर प्रशासन और पुलिस अमला सख्त है. इस पर जनपदवासियों का कहना है कि जिले में न कभी कोई ऐसी अनैतिक गतिविधि हुई है और न भविष्य में होगी. हालांकि प्रशासन व पुलिस अमले ने अपनी तरफ से कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही लोगों को जगरूक करने का दौर जारी है. जुमे के दिन जामा मस्जिद पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. वहीं जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गुप्ता ने खुद जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में पैदल मार्च कर स्थिति का जायजा लिया.

देश और प्रदेश में भले ही दंगे का माहौल व्याप्त हो, लेकिन हरदोई जिले में कभी भी इस प्रकार का माहौल नहीं होगा. जिला हमेशा से ही कौमी एकता की मिसाल पेश करता आया है. यहां हिन्दू और मुस्लिम हमेशा भाईचारे के साथ रहते हैं.
अमीर मंसूरी, नमाजी

फतेहपुर/ हरदोई/ बरेली: CCA को लेकर पूरे प्रदेश में पिछले दिनों विरोधी प्रदर्शन हुए. लेकिन फतेहपुर जिले में शांति रही. वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए इस बार भी प्रशासन चुस्त रहा. रेलवे स्टेशन, बस अड्डे से लेकर बाजार तक चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनात दिखी. मस्जिदों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम.

पुलिस ने किया पैदल मार्च

  • डीएम और एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पैदल मार्च किया.
  • सदर कोतवाली के बाकरगंज पुलिस चौकी को कंट्रोल रूम बनाकर शहर भर में नजर रखी गई.
  • CAA और NRC के जुड़ी बातें जिला प्रशासन ने मुस्लिम लोगों को अवगत कराया.
  • थानों और चौकियों पर क्षेत्रीय लोगों को एकत्रित कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.
  • शुक्रवार को जुमे की नमाज पूर्णतः शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई.
  • इस दौरान प्रशासन के लोग मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर शान्ति बनाए रखने की अपील की.

बरेली: सीएए को लेकर देश और प्रदेश में हिंसा का माहौल बना हुआ है. हर जगह लोगों में आक्रोश है, लेकिन बरेली शहर के आलाधिकारियों की मुस्तैदी ने शहर को शांत रखने में सफलता प्राप्त की है. आगे भी इसी तरह शांति का माहौल कायम रखने का वादा किया है.
बरेली के कमिश्नर रणवीर प्रसाद और डीईजी राजेश कुमार पांडे ने शहर के हालातों को काबू करने का जिम्मा उठाया. शुक्रवार को दोनों अधिकारियों ने गश्त लगाई और शहर के लोगों को भी हिंसा न करने की सलाह दी है.

शहर की जनता अमन पसंद है. वे किसी भी प्रकार की हिंसा का हिस्सा नहीं बनेंगे. शहर में शांति बनाए रखने में जनता हमारे साथ है.
रणवीर प्रसाद, कमिश्नर

हरदोई: जिले में सीएए को लेकर प्रशासन और पुलिस अमला सख्त है. इस पर जनपदवासियों का कहना है कि जिले में न कभी कोई ऐसी अनैतिक गतिविधि हुई है और न भविष्य में होगी. हालांकि प्रशासन व पुलिस अमले ने अपनी तरफ से कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही लोगों को जगरूक करने का दौर जारी है. जुमे के दिन जामा मस्जिद पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. वहीं जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गुप्ता ने खुद जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में पैदल मार्च कर स्थिति का जायजा लिया.

देश और प्रदेश में भले ही दंगे का माहौल व्याप्त हो, लेकिन हरदोई जिले में कभी भी इस प्रकार का माहौल नहीं होगा. जिला हमेशा से ही कौमी एकता की मिसाल पेश करता आया है. यहां हिन्दू और मुस्लिम हमेशा भाईचारे के साथ रहते हैं.
अमीर मंसूरी, नमाजी

Intro:फतेहपुर- CCA को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध का माहौल रहा लेकिन फतेहपुर जिले में शांति दिखी। लेकिन शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन सक्रिय रहा। रेलवे स्टेशन ,बस अड्डे से लेकर बाजार तक चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात दिखी। मस्जिदों के आस पास पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी।


Body:डीएम और एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम पैदल मार्च करती रही। सदर कोतवाली के के बाकरगंज पुलिस चौकी को कंट्रोल रूम बनाकर शहर भर में नजर रखी गई।
CAA और NRC के जुड़ी बातें जिला प्रशासन मुस्लिम लोगों के अवगत करा रहा है। थानों और चौकियों पर क्षेत्रीय लोगों को एकत्रित कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। वहीं किसी जिले में धारा 144 लगाई गई है ताकि किसी भी प्रकार का कोई विरोध प्रदर्शन न हो।
आज शुक्रवार को जुमे की नमाज पूर्णतः शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रशासन के लोग मुस्लिम समुदाय के लोगो के मिलकर शान्ति बनाए रखने की अपील किए।


Conclusion:जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि फतेहपुर जिले में किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए प्रशासन सक्रिय हैं। पिछले सप्ताह भी फतेहपुर जिले में किसी भी प्रकार का कोई प्रदर्शन व अशांति का माहौल नही रहा। लोगों को CAA के जुड़ी बातें बताई जा रही है। जिले में शांति कायम है कोई घटना न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है।

बॉइट डीएम संजीव सिंह


अभिषेक सिंह फतेहपुर 7860904510
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.