ETV Bharat / state

Poisonous liquor aligarh case: सपा प्रवक्ता बोले, यूपी में सरकार नाम की कोई चीज नहीं

अलीगढ़ जहरीली शराब मामले (Poisonous liquor aligarh case) को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.

author img

By

Published : May 29, 2021, 5:38 PM IST

सपा प्रवक्ता बयान.
सपा प्रवक्ता बयान.

लखनऊ: अलीगढ़ जहरीली शराब मामले ((Poisonous liquor aligarh case)) को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश में लगातार जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं, लेकिन प्रदेश सरकार इन मौतों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.

सपा प्रदेश प्रवक्ता ने योगी सरकार पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (anurag bhadauria) ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, अंबेडकर नगर, कुशीनगर, आजमगढ़ के बाद अलीगढ़ में जहरीली शराब से लगातार मौतें हो रही हैं. बावजूद इसके सरकार जहरीली शराब का कारोबार रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. इससे लगता है की उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं, बल्कि शराब माफिया का राज चल रहा है. पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है और उत्तर प्रदेश की सरकार गहरी नींद में सो रही है. सपा प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि प्रदेश में कभी कोरोना से मौत हो रही तो कभी जहरीली शराब से.

पढ़ें: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: अब तक 35 की मौत....

'हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही सरकार'

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि प्रदेश की योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही हैं. यही कारण है कि प्रदेश में लगातार संक्रमण से मौतें हुईं. प्रदेश सरकार न तो मरीजों को बेड की व्यवस्था करा पाई और न ही वेंटिलेटर की व्यवस्था करा पाई. इसके कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लगातार जिस तरह से जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में शराब माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं.

लखनऊ: अलीगढ़ जहरीली शराब मामले ((Poisonous liquor aligarh case)) को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश में लगातार जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं, लेकिन प्रदेश सरकार इन मौतों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.

सपा प्रदेश प्रवक्ता ने योगी सरकार पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (anurag bhadauria) ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, अंबेडकर नगर, कुशीनगर, आजमगढ़ के बाद अलीगढ़ में जहरीली शराब से लगातार मौतें हो रही हैं. बावजूद इसके सरकार जहरीली शराब का कारोबार रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. इससे लगता है की उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं, बल्कि शराब माफिया का राज चल रहा है. पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है और उत्तर प्रदेश की सरकार गहरी नींद में सो रही है. सपा प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि प्रदेश में कभी कोरोना से मौत हो रही तो कभी जहरीली शराब से.

पढ़ें: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: अब तक 35 की मौत....

'हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही सरकार'

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि प्रदेश की योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही हैं. यही कारण है कि प्रदेश में लगातार संक्रमण से मौतें हुईं. प्रदेश सरकार न तो मरीजों को बेड की व्यवस्था करा पाई और न ही वेंटिलेटर की व्यवस्था करा पाई. इसके कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लगातार जिस तरह से जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में शराब माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.