लखनऊ : पीएम मोदी का 26 सितंबर को राजधानी का दौरा है. पीएम मोदी राजधानी में आयोजित होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वह पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवंटन पत्र सौंपेगे. इस मौके पर पीएम मोदी नगर विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा.
पीएम के दौरे को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दीं है. एक ओर शासन प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी कर रहा है. वहीं दूसरी ओर एलडीए(LDA) पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवंटन पत्र वितरित करने की दिशा में युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. पीएम मोदी के आगमन को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण(Lucknow Development Authority) के अधिकारियों का दावा है, कि उनकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसके लिए शारदा नगर और बसंतकुंज में बने 50-50 पीएम आवास का चयन किया गया है. इसके साथ ही इन फ्लैट्स की फिनीशिंग के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
बता दें, कि एलडीए की वसंतकुंज और शारदानगर विस्तार योजना में 4,512 फ्लैट बन रहे हैं. इन आवासों के लिए 6,985 आवेदन आए थे. जिसमें 6,922 आवेदन सही पाए गए थे, लॉटरी पद्धति से पीएम आवासों के सफल आवेदकों का चयन हो गया था. पीएम आवास के इन लाभार्थियों को अभी आवंटन पत्र नहीं सौंपा गया है. अब 26 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ आ रहे हैं, एलडीए अफसरों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों इन आवंटियों में से 100 आवंटियों को आवंटन पत्र दिलवाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 सितंबर को अलीगढ़ दौरा है, उसके बाद वह लखनऊ आएंगे. सितंबर माह के अंत तक पीएम मोदी का यह दूसरा यूपी दौरा है.
इसे पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर अलर्ट मोड में प्रशासन, 5 अक्टूबर तक लखनऊ में लागू हुई धारा 144