लखनऊ: यूपी में आज नई सरकार का गठन होने जा रहा है. अटल स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत कईं दिग्गज नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. स्वास्थ्य विभाग भी वीवीआइपी मूवमेंट और भीड़ को देखते हुए अलर्ट हो गया है. वीवीआईपी मरीजों के लिए जनपद के तीन अस्पतालों में सेफ हाउस बनाया गया हैं.
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है. सीएमओ मनोज अग्रवाल ने बताया कि जनपद के तीन अस्पताल सिविल, लोहिया संस्थान और मेदांता में सेफ हाउस बनाया गया है. इन तीनों अस्पताल में 25-25 बेड आरक्षित किए गये हैं. आईसीयू व वेंटिलेटर की सुविधा भी की गई है. यहां वीवीआईपी मरीज शिफ्ट किए जा सकेंगे.
योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी आज, ETV Bharat के साथ जुड़िए Live शाम 4 बजे से
स्वाथ्य विभाग ने 40 एम्बुलेंस रिजर्व कर दी है. इसमें 20 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (एएलएस) शामिल है. वहीं, 20 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (बीएलएस) है. ये एम्बुलेंस विभिन्न जिलों से मंगवाई गई है. इकाना स्टेडियम के सामने लोहिया संस्थान का मातृ शिशु एवं रेफरल हॉस्पिटल के सामने 10 एम्बुलेंस तैनात रहेंगे.
सीएमओ दफ्तर के पास पांच एम्बुलेंस खड़ी रहेगी और बाकी बची हुई एम्बुलेंस फ्लीट में रहेगी. वहीं, शपथ ग्रहण स्थल के बाहर 20 कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है. इसमें करीब 100 डॉक्टरों की टीम लगाई गई है. यह डॉक्टर दूसरे जिलों से आये हैं. इसके अलावा अस्थाई हॉस्पिटल भी बनाये गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप