लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज (16 मई) शाम को राजधानी लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं. वह उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath sarkar) के सभी मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगी सरकार के सभी मंत्रियों को विकास और सुशासन का मूल मंत्र देंगे. साथ ही, बीजेपी संगठन से समन्वय और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पाठ पढ़ाने का भी काम करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगी मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ करीब एक घंटा संवाद करेंगे. सरकार से जुड़े एक उच्च स्तरीय सूत्र ने बताया कि पीएम मोदी के सामने सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभागों की कार्ययोजना के बारे में जानकारी देना होगा. प्रत्येक मंत्री अपना-अपना एजेंडा पीएम को बताएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी अपनी कार्ययोजना बताने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: बुद्ध जयंती पर आज पहली बार कुशीनगर आ रहे PM मोदी, सांस्कृतिक कूटनीति के जरिए सुधरेंगे भारत-नेपाल संबंध
सुशासन और विकास के मूल मंत्र पर चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगी सरकार के मंत्रिमंडल के साथियों के साथ रात्रिभोज करेंगे और फिर प्रधानमंत्री आवास दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर उत्तर प्रदेश जैसे सबसे बड़े राज्य पर है. सर्वाधिक लोकसभा सदस्य देने वाले उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बेहतर ढंग से काम करें, इसको लेकर सुशासन और विकास का रोड मैप तय करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद करने वाले हैं. इसी को लेकर उन्होंने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ समाज का कार्यक्रम बनाया है, जिस पर वे आज शाम मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप