लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण ने योगी सरकार के एक और मंत्री की जिंदगी छीन ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत अन्य नेताओं ने राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कुमार कश्यप के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
विजय कुमार कश्यप का राजनीतिक करियर
विजय कश्यप मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक थे. मूलतः संघ कैडर के विजय कश्यप सहारनपुर के जिला बौद्धिक प्रमुख भी रहे हैं. सहारनपुर जनपद के नानौता के रहने वाले विजय कश्यप का अपनी बिरादरी में अच्छा खासा जनाधार माना जाता था. वह पहली बार 2007 में चरथावल विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे , लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में वह चरथावल सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. विजय कश्यप भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य रहे हैं. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी को 23 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त दी थी. विजय कश्यप 20 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. बीती 29 अप्रैल से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. कुछ समय वह नानौता स्थित अपने घर में आइसोलेट भी रहे थे. तबीयत बिगड़ने पर 29 अप्रैल को उन्हे गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया लोकप्रिय जनप्रतिनिधि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विजय कुमार कश्यप एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे. प्रदेश सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने सदैव अपने दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन किया. कश्यप के निधन से जनता ने अपना एक सच्चा हितैषी खो दिया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
प्रधानमत्री मोदी ने ट्विटर के माध्यम से दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
गृह मंत्री अमित शाह ने जताया शोक
भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर के माध्यम से दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री, विजय कश्यप जी का निधन अत्यंत दुःखद है. जनसेवा व संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव हमारी स्मृति में रहेगा. उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करें.