लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में विजय शंखनाद के लिए तीन महत्वपूर्ण रैलियां करेंगे. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रूपरेखा बनाना शुरू कर दी. इन रैलियों को सरकार के सामंजस्य के साथ आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारों करोड रुपए की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास भी किए जाएंगे. जिससे उत्तर प्रदेश का चुनावी माहौल गर्म होना शुरू हो जाएगा.
पहले चरण में तीन रैलियां होगी जबकि उसके बाद में तीन अन्य रैलियों का भी आयोजन किया जाएगा. इससे भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के माध्यम से लोकसभा चुनाव में अपनी मजबूत एंट्री करेगी. गृहमंत्री अमित शाह का लखनऊ में 5 जनवरी को होने वाला दूर अभी इसमें महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भगवान श्री राम जन्मभूमि में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के बीच रेलिया के माध्यम से जाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद में इस मुद्दे को बुलाने के लिए जनता के बीच जाएगी. इसमें सबसे बड़े चेहरे के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन रैलियां शुरुआत में करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के उच्च सदस्य सूत्रों ने बताया कि इन रैलियां की रूपरेखा तय की जा चुकी है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी इस बार 75 से 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी.
कुछ ऐसी है बीजेपी की तैयारी
- पीएम मोदी फरवरी से करेंगे चुनावी रैलियों का आगाज
- पहले चरण में यूपी में 3 रैलियां करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
- योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
- सभी 6 संगठनात्मक क्षेत्रों में पीएम की रैली होनी है
- अवध क्षेत्र और कानपुर क्षेत्र में पीएम की रैली होगी
- काशी, गोरखपुर, पश्चिम क्षेत्र में पीएम की रैली होगी
- ब्रज क्षेत्र की रैली अलीगढ़ में कराने की तैयारी
ये भी पढ़ेंः अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस आज से पहली बार यात्रियों के लिए पटरी पर दौड़ेगी