लखनऊः आपकी सालाना आय महज ₹3 लाख तक है, तो भी आप अपना फ्लैट खरीद सकते हैं. राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लाइट हाउस प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है. इस फ्लैट योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से नए साल के पहले दिन करेंगे. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन भी उपस्थित रहेंगे.
अवध विहार योजना में बनेगा लाइट हाउस प्रोजेक्ट
इस योजना के अंतर्गत अधिकतम ₹25000 मासिक आय वाले लोग फ्लैट खरीदने के लिए आवेदन कर सकते हैं. फ्लैट बनाने की कुल लागत 12 लाख 60 हजार रुपए आ रही है. छूट के बाद आवेदन करने वाले लोगों को ₹4 लाख 75 हजार में फ्लैट दिए जाने की योजना बनाई गई है. बाकी निर्माण में आने वाले खर्च का वहन केंद्र व राज्य सरकार करेंगी. यह फ्लैट 13 मंजिला अपार्टमेंट में मिलेंगे और यह पूरा प्रोजेक्ट लाइट हाउस से जुड़ा हुआ है. यह प्रोजेक्ट सुल्तानपुर रोड पर अवध विहार योजना के सेक्टर पांच में बन रहा है.
पीएम मोदी देंगे इन्हें अवार्ड
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेहतर तरीके से पीएम आवास का निर्माण करने पर लखनऊ निवासी चंद्रावती को पीएम मोदी अवार्ड देंगे. इसके अलावा मलिहाबाद नगर पंचायत को पीएम आवास योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने पर भी अवार्ड दिया जाएगा.
तीन लाख सालाना आय वाले ही कर पाएंगे आवेदन
- योजना में फ्लैट पाने के लिए वही लोग योग्य होंगे जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपए तक होगी. ऐसे लोगों को शपथ पत्र देना होगा और उनका लखनऊ नगर सीमा में कहीं पर भी मकान नहीं होना चाहिए, यह भी बाध्यता है.
यह है योजना, इतने फ्लैट बनकर होंगे तैयार
- 13 मंजिल के अपार्टमेंट में 1040 फ्लैट बनेंगे
- 34.50 वर्गमीटर कॉरपेट एरिया रहेगा
- केंद्र व राज्य सरकार इसमें खर्च करेगी 7.84 लाख रुपये
- लाभार्थी को 4 लाख 75 हजार रुपये ही देना पड़ेगा, बैंक से लोन की भी व्यवस्था रहेगी
- लाटरी से फ्लैट का आवंटन किया जाएगा