लखनऊः बसंत पंचमी के मौके पर 16 फरवरी को यूपी सरकार महाराजा सुहेलदेव की जयंती धूमधाम से मनायेगी. इस मौके पर बहराइच के चित्तौरा विकास खंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महाराजा सुहेलदेव स्मारक का शिलान्यास वर्चुअल तरीके से पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगजन कल्याण मंत्री अनिल राजभर सहित प्रदेश सरकार के कई दूसरे मंत्री भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में मौजूद जन समुदाय को पीएम और सीएम संबोधित करेंगे.
स्मारक में होगा गेस्ट हाउस
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से महाराजा सुहेलदेव स्मारक का शिलान्यास करेंगे. इस स्मारक में संग्रहालय, एक बड़ी धर्मशाला और एक वीवीआईपी गेस्ट हाउस और महाराजा सुहेलदेव की एक विशाल प्रतिमा का निर्माण करवाया जायेगा. आपको बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी सुहेलदेव पर डाल टिकट भी जारी कर चुके हैं.
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर के समय के दौरान ही पीएम ने सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी किया था. अब ओपी राजभर बीजेपी से अलग हो चुके हैं. उनके जाने के बाद अनिल राजभर को योगी सरकार में मंत्री बनाया गया था. दोनों अपने-अपने पक्ष में अपने समाज के लोगों को मिलाने में जुटे हैं.