लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर नेता जी को बधाई देते हुए लिखा है कि मुलायम सिंह यादव को उनके 80वें जन्मदिन के विशेष अवसर मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं. वे देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं और डॉक्टर लोहिया के विचारों को आगे बढ़ाने में हमेशा अग्रणी रहे हैं. मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.
-
श्री मुलायम सिंह यादव जी को उनके 80वें जन्मदिन के विशेष अवसर पर मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वे देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं और डॉ. लोहिया के विचारों को आगे बढ़ाने में हमेशा अग्रणी रहे हैं। मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री मुलायम सिंह यादव जी को उनके 80वें जन्मदिन के विशेष अवसर पर मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वे देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं और डॉ. लोहिया के विचारों को आगे बढ़ाने में हमेशा अग्रणी रहे हैं। मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2019श्री मुलायम सिंह यादव जी को उनके 80वें जन्मदिन के विशेष अवसर पर मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वे देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं और डॉ. लोहिया के विचारों को आगे बढ़ाने में हमेशा अग्रणी रहे हैं। मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2019
मुलायम और मोदी की मित्रता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जब मुलायम ने मोदी को अपने भाई के बेटे की शादी में आमंत्रित किया तो मोदी खुद को रोक नहीं पाए और उस विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुलायम सिंह यादव की मित्रता संसद में भी हमेशा देखने को मिलती रहती है.