नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कश्मीर और लद्दाख में विकास की तमाम संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए बेहतर भविष्य के लिए बधाई दी. साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर और लद्दाख के युवाओं से अपील की, कि देश के विकास में बिना किसी भेदभाव के साथ वे भी शामिल हों.
सभी लोगों के प्रयास से दूर हुई बाधा
पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन की शुरूआत करते हुए कहा कि एक परिवार के तौर पर पूरे देश ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. कश्मीर के लोग अनेक अधिकारों से वंचित थे, जो उनके विकास को लेकर जो बाधाएं थीं वह सबके प्रयासों से दूर हो गई हैं. जो सपना सरदार बल्लभ भाई पटेल, बाबा साहब अंबेडकर, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल जी और करोड़ों देशभक्तों का था, वो सपना अब पूरा हु्आ. जम्मू कश्मीर और लद्दाख में एक नए युग की शुरूआत हुई है. अब देश के सभी नागरिकों के हक और दायित्व समान हैं. मैं जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों को और प्रत्येक देशवासी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
अनुच्छेद 370 और 35A का पाकिस्तान ने शस्त्र के दौर पर इस्तेमाल किया
अनुच्छेद 370 और 35A ने जम्मू कश्मीर को अलगाववाद, आतंकवाद, परिवारवाद और व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने पर फैले भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया. इन दोनों अनुच्छेदों का देश के खिलाफ कुछ लोगों की भावनाएं भड़काने के लिए पाकिस्तान द्वारा एक सश्त्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था. इसकी वजह से पिछले तीन दशक में लगभग 42000 निर्दोंष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. जम्मू कश्मीर का विकास उस गति से नहीं हुआ जिसका वह हकदारक था. अब व्यवस्था की कमी दूर होने के बाद से जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों का भविष्य सुरक्षित होगा.
कश्मीर के युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर
नई व्यवस्था में केंद्र सरकार की यह प्राथमिकता रहेगी कि राज्य के कर्मचारियों को दूसरे केंद्र प्रशासित कर्मचारियों के बराबर सुविधाए मिलेंगी. केंद्र शासित राज्यों को एलटीसी, हाउस रेंट एलाउंस, एजुकेशन एलाउंस हेल्थ स्कीम, जैसी अनेक सुविधाएं दी जाती हैं, ऐसी सुविधाओं का तत्काल रिव्यू कराकर जल्द ही जम्मू कश्मीर के परिवार वालों को ये सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. जल्द ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख के सभी केंद्रीय और राज्य के रिक्त पदों को भरे जाने की प्रकिया पूरी की जाएगी. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
जम्मू कश्मीर में होगा चुनाव, लद्दाख बना रहेगा केंद्र शासित प्रदेश
पीएम मोदी ने कहा कि मैं जम्मू कश्मीर के लोगों को स्पष्ट करना चाहता हूं कि आपका जन प्रतिनिधि आपके द्वारा चुना जाएगा, वह आपके बीच से ही आएगा. पहले की तरह कैबिनेट और मंत्री परिषद आगे भी रहेंगे. आगे भी आपका सीएम होगा. मुझे विश्वास है कि इस नई व्यवस्था के तहत हम सब मिलकर आंतकवाद और अलगाववाद से कश्मीर को मुक्त कराएंगे. कश्मीर विकास से विश्व को आकर्षित करेगा. नागरिकों को उनके हक का मिलेगा. शासन प्रशासन की सारी व्यवस्था जनहित के कार्यों को तेजी आगे बढ़ाएगी.
कश्मीर के युवाओं के लिए अनेक अवसर व्याप्त
जम्मू कश्मीर और लद्दाख में दूनिया के सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने की क्षमता है. इसके लिए शासन प्रशासन में बदलाव किए जा रहे हैं. इसके लिए हर देशवासी का साथ चाहिए. पहले के दौर में शायद ही कोई फिल्म ऐसी बनती रही हो, जिसकी शूटिंग कश्मीर में न होती हो, अब स्थिति सामान्य होने के बाद देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग वहां शूटिंग के लिए आएंगे. मैं हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों से जुड़े लोगों से आग्रह करूंगा कि फिल्म शूटिंग से लेकर थिएटर की स्थापना को लेकर निवेश के बारे में सोचें. इसके साथ ही टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़े लोग अपनी नीतियों में जम्मू कश्मीर में टेक्नालाजी के विस्तार पर जोर दें. स्पोर्टस में भी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए नई स्पोर्ट्स अकाडमी की स्थापना पर जोर दिया जाएगा. कश्मीर और लद्दाख की चीजों का दुनिया भर में प्रसार किया जाना चाहिए.
आखिरी में पीएम मोदी ने कहा कि मैं कश्मीर और लद्दाख के भाइयों और बहनों से आह्वान करना चाहता हूं कि वह मिलकर दुनिया को दिखा दें कि यहां का सामर्थ्य कितना है. सभी लोग मिलकर नये भारत के साथ एक नये कश्मीर और नये लद्दाख का निर्माण करेंगे.