लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त अब से कुछ देर बाद पहुंच जाएगी. राजस्थान के सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना की किस्त देशभर के किसानों के लिए जारी करेंगे. उत्तर प्रदेश में 13वीं किस्त के भुगतान तक करीब 5 लाख 60 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में जा चुके हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को ₹6000 साल में दिए जाते हैं. प्रत्येक 4 महीने पर ₹2000 की राशि किसान के खाते में पहुंचती है. लघु और सीमांत किसानों को इस योजना का लाभ पूरे देश में मिल रहा है. 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए किसान सम्मान निधि के नियमित भुगतान को भारतीय जनता पार्टी के लिए फायदे का सौदा बताया जाता रहा है. इससे पहले 2019 में भी प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को लुभाया था. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अभी दो और किस्त किसानों के खातों में पहुंच सकती हैं.
राजस्थान के सीकर से पीएम मोदी जारी करेंगे किस्तः प्रधानमंत्री राजस्थान के सीकर में एक बड़े आयोजन के दौरान किसान सम्मान निधि की एक और किस्त जारी कर देंगे. देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी थी. उत्तर प्रदेश में लगभग 1.86 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. पूरे भारत में किसान सम्मान निधि को लेकर उत्तर प्रदेश अव्वल नंबर पर है.
योजना का सबसे अधिक लाभ यूपी में मिल रहाः यहां से अधिक किसान किसी राज्य में इस योजना का लाभ नहीं पा रहे हैं. ऐसे में अब से कुछ घंटों के बाद 1.86 करोड़ों किसानों को अपने खाते में ₹2000 डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए आने की सूचना मिल जाएगी. अगली किस्त नवंबर में जारी होगी. जबकि, इसके बाद मार्च 2024 में भी एक किस्त जारी की जा सकती है.