लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के मौके पर 16 अगस्त को अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर चौक में भव्य आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर कन्वेंशन सेंटर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा. इस संबंध में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई फाउंडेशन के अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने रूपरेखा तय कर ली है.
भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई मेमोरियल फाउंडेशन की बैठक में उप मुख्यमंत्री और फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश पाठक ने अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर चौक में आयोजन का इंतजाम किया है. बुधवार शाम 4:00 बजे कार्यक्रम की शुरूआत होगी. आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्रियों और भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने ने की बात कही जा रही है.
डिप्टी सीएम ने कहा है कि अटल बिहारी बाजपेई का लखनऊ से गहरा नाता रहा है. यहां से सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित किए और राजनीति के साथ-साथ एक महान कवि और साहित्यकार के रूप में भी उनको जाना जाता है. कन्वेंशन सेंटर में अटल बिहारी बाजपेई की विशाल मूर्ति का अनावरण किया जाएगा. कार्यक्रम में लखनऊ के सांसद एवं रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के अलावा मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहेंगे.
भारत को विभाजन की विभीषिका देने वाला पाकिस्तान आज आटे को तरस रहा : योगी