ETV Bharat / state

UP में खिलाड़ियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 100 ग्राम पंचायतों में बनेंगे Open Gym - open gym in 100 gram panchayats

etv bharat
योगी सरकार
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 5:44 PM IST

15:56 April 22

पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी किसी भी सुविधाओं से वंचित न रहें. इसको लेकर योगी सरकार यूपी की 100 ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों के साथ ही ओपन जिम खोलने की कवायद में जुट गई है.

लखनऊ: योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को बड़ी सौगात देने जा रही है. इसी के चलते पहले चरण में यूपी के 100 ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों को विकसित करने के साथ ही वहां ओपन जिम खुलवाने की तैयारी की है. सरकार का उद्देश्य खेलों में उत्तर प्रदेश को देश के अंदर अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करना है.

दरअसल पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी किसी भी सुविधाओं से वंचित न रहें. इसको लेकर ‘खूब-खेलो-खूब बढ़ो’ योजना को साकार करने में सरकार जुटी है. इसके तहत युवा कल्याण विभाग मनरेगा योजना से ग्राम पंचायत स्तर पर गांव-गांव तक खेलों के मैदान और ओपन जिम की व्यवस्था करने में लगा है. इतना ही नहीं प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए विशेषज्ञ कोच नियुक्त किए गए हैं. सरकार का उद्देश्य खेलों में उत्तर प्रदेश को देश के अंदर अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करना है.

यह भी पढ़ें- बड़े निजी स्कूलों का खेल, जानिए RTE के दायरे से कैसे बाहर हो गए 950 स्कूल

गौरतलब है कि पूर्व के कार्यकाल में योगी सरकार ने 19 जनपदों में 16 खेलों के प्रशिक्षण के लिए 44 से अधिक छात्रावास बनवाए, खेल किट के लिए धनराशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपये किया है. ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर लाने वाले खिलाड़ियों को कई तोहफे भी दिए हैं.

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार गठन के एक माह के भीतर सभी मंत्रियों और विभागों के प्रमुख अधिकारियों (टीम यूपी) के साथ अगले पांच साल का रोड मैप तैयार कर लिया है. टीम यूपी लोक कल्याण के संकल्प के साथ रणनीति बनाकर आगे बढ़ रही है.

सीएम योगी ने 25 मार्च को शपथ ग्रहण के बाद सभी विभागों से सौ दिन, छह माह, दो साल और पांच साल की कार्य योजना मांगी थी. इसके बाद सभी विभागों को 10 सेक्टरों में बांटा गया और 13 से 21 अप्रैल के बीच सुबह और शाम अलग-अलग सेक्टरों का प्रजेंटेशन हुआ. सभी प्रजेंटेशन में पिछले पांच साल और अगले पांच साल की तैयारियों को रखा गया था. प्रजेंटेशन के बाद मंत्रियों के सुझावों को भी लिया गया और उस पर अमल करने के लिए सीएम योगी ने निर्देश भी दिए.

सीएम योगी ने सभी मंत्रियों से कहा कि आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि हमें पांच साल पहले प्रदेश किस हालत में मिला था और आज क्या स्थिति है. साथ ही हमें देश में उत्तर प्रदेश को नंबर एक बनाने के लिए क्या करना है. अब आपको शासन की सभी योजनाओं की जानकारी हो गई है. इसके आधार पर एक्शन प्लान बनाकर विभागीय बैठक भी करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी सीएम योगी ने मंत्रियों से कहा है कि वह शनिवार और रविवार को फिल्ड में रहें. लोगों की समस्याओं को समझें और उनका निस्तारण भी करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

15:56 April 22

पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी किसी भी सुविधाओं से वंचित न रहें. इसको लेकर योगी सरकार यूपी की 100 ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों के साथ ही ओपन जिम खोलने की कवायद में जुट गई है.

लखनऊ: योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को बड़ी सौगात देने जा रही है. इसी के चलते पहले चरण में यूपी के 100 ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों को विकसित करने के साथ ही वहां ओपन जिम खुलवाने की तैयारी की है. सरकार का उद्देश्य खेलों में उत्तर प्रदेश को देश के अंदर अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करना है.

दरअसल पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी किसी भी सुविधाओं से वंचित न रहें. इसको लेकर ‘खूब-खेलो-खूब बढ़ो’ योजना को साकार करने में सरकार जुटी है. इसके तहत युवा कल्याण विभाग मनरेगा योजना से ग्राम पंचायत स्तर पर गांव-गांव तक खेलों के मैदान और ओपन जिम की व्यवस्था करने में लगा है. इतना ही नहीं प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए विशेषज्ञ कोच नियुक्त किए गए हैं. सरकार का उद्देश्य खेलों में उत्तर प्रदेश को देश के अंदर अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करना है.

यह भी पढ़ें- बड़े निजी स्कूलों का खेल, जानिए RTE के दायरे से कैसे बाहर हो गए 950 स्कूल

गौरतलब है कि पूर्व के कार्यकाल में योगी सरकार ने 19 जनपदों में 16 खेलों के प्रशिक्षण के लिए 44 से अधिक छात्रावास बनवाए, खेल किट के लिए धनराशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपये किया है. ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर लाने वाले खिलाड़ियों को कई तोहफे भी दिए हैं.

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार गठन के एक माह के भीतर सभी मंत्रियों और विभागों के प्रमुख अधिकारियों (टीम यूपी) के साथ अगले पांच साल का रोड मैप तैयार कर लिया है. टीम यूपी लोक कल्याण के संकल्प के साथ रणनीति बनाकर आगे बढ़ रही है.

सीएम योगी ने 25 मार्च को शपथ ग्रहण के बाद सभी विभागों से सौ दिन, छह माह, दो साल और पांच साल की कार्य योजना मांगी थी. इसके बाद सभी विभागों को 10 सेक्टरों में बांटा गया और 13 से 21 अप्रैल के बीच सुबह और शाम अलग-अलग सेक्टरों का प्रजेंटेशन हुआ. सभी प्रजेंटेशन में पिछले पांच साल और अगले पांच साल की तैयारियों को रखा गया था. प्रजेंटेशन के बाद मंत्रियों के सुझावों को भी लिया गया और उस पर अमल करने के लिए सीएम योगी ने निर्देश भी दिए.

सीएम योगी ने सभी मंत्रियों से कहा कि आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि हमें पांच साल पहले प्रदेश किस हालत में मिला था और आज क्या स्थिति है. साथ ही हमें देश में उत्तर प्रदेश को नंबर एक बनाने के लिए क्या करना है. अब आपको शासन की सभी योजनाओं की जानकारी हो गई है. इसके आधार पर एक्शन प्लान बनाकर विभागीय बैठक भी करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी सीएम योगी ने मंत्रियों से कहा है कि वह शनिवार और रविवार को फिल्ड में रहें. लोगों की समस्याओं को समझें और उनका निस्तारण भी करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 22, 2022, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.