ETV Bharat / state

प्लास्टिक है पर्यावरण की दुश्मन फिर भी लोग बरत रहे लापरवाही - कपड़े का थैला

प्रदेश सरकार (UP Government) ने प्लास्टिक (Plastic) पर पूरी तरह प्रतिबंध (banned) लगा रखा है. इसके बावजूद प्रदेश भर में इसका उपयोग खुलेआम हो रहा है. इसके पीछे अफसरों की लापरवाही के साथ-साथ लोगों में जागरूकता की कमी भी एक कारण है.

प्लास्टिक पर्यावरण की दुश्मन
प्लास्टिक पर्यावरण की दुश्मन
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 5:10 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (UP Government) ने प्रदेश में प्लास्टिक (Plastic) को पूरी तरह से प्रतिबंधित (banned) करने का काम किया था. प्लास्टिक को प्रतिबंधित किए हुए करीब तीन साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन राजधानी सहित अन्य शहरों में इसका उपयोग खुलेआम हो रहा है. प्लास्टिक के उपयोग और बिक्री को यूपी में अपराध भी घोषित किया जा चुका है, लेकिन अफसरों की लापरवाही और जागरूकता के अभाव में लोग इसे लगातार यूज कर रहे हैं. प्लास्टिक पर्यावरण के लिए भी काफी खतरनाक है, लेकिन लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

राजधानी लखनऊ सहित अन्य बड़े शहरों में या अन्य नगर निकायों के स्तर पर प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन इसका धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है. अधिकारी इसके खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं. दावे किए जाते हैं कि कार्रवाई हो रही है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही है. जब कभी सरकार की तरफ से सख्ती दिखाई जाती है तो बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त करने की कार्रवाई होती है और बड़े पैमाने पर जुर्माना भी लगाया जाता है.

प्लास्टिक पर्यावरण की दुश्मन.

पर्यावरण के लिए काफी खतरनाक है प्लास्टिक

चौंकाने वाली बात यह है कि प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है और अधिकारी इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की दिशा में ठीक ढंग से प्रयास नहीं कर पा रहे हैं. पर्यावरण जानकारों के अनुसार प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है, इससे जमीन की उर्वरा शक्ति भी कम हो रही है, लेकिन इसे पूरी तरह से रोकने में सरकार और प्रशासनिक अधिकारी फेल ही नजर आ रहे हैं.

अफसरों का दावा, लगातार हो रही कार्रवाई

लखनऊ के अपर नगर आयुक्त अमित कुमार कहते हैं कि तीन साल पहले प्रदेश में प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया गया था और प्लास्टिक और अन्य डिस्पोजल सामानों पर प्रतिबंध लगाया गया था. अमित कुमार दावा करते हैं कि लखनऊ नगर निगम प्रशासन के द्वारा करीब सवा करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. निरंतर इसमें कार्रवाई की जा रही है. जहां जिस प्रकार की शिकायत आती है कि प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है या बिक्री हो रही है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है और जुर्माना वसूला जाता है.

सख्ती के साथ जागरूकता से रुकेगा प्लास्टिक का यूज

अपर नगर आयुक्त अमित कुमार यह भी कहते हैं कि कार्रवाई के बावजूद कुछ जगहों पर प्लास्टिक का प्रयोग लोग कर रहे हैं. हम कार्रवाई तो कर रहे हैं, लेकिन जनता को भी सहयोग देना पड़ेगा. जनता की जागरूकता के साथ इस पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सकती है. हम जो प्लास्टिक यूज कर रहे हैं हमारे पर्यावरण के लिए काफी खतरनाक है. कानून अपने स्तर से सीमाओं के अंदर काम कर रहा है. जनता से हमारी अपील है कि प्लास्टिक का उपयोग स्वयं से बंद कर दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

कार्रवाई के बावजूद प्रतिबंधित प्लास्टिक की हो रही आपूर्ति

चौंकाने वाली बात यह है कि अफसरों द्वारा कार्रवाई और जुर्माना वसूलने के बावजूद भी प्रदेश के तमाम बड़े शहरों में प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग और बिक्री खुलेआम हो रही है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि फैक्ट्रियों के स्तर पर लगातार प्रतिबंधित प्लास्टिक और डिस्पोजेबल सामान की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है और इसकी भी आपूर्ति बाजार में हो रही है. सरकार आखिर कब इनपर कार्रवाई करेगी.

पढ़ें: यूपी में 31 जुलाई तक खत्म हो जाएंगे 48 पुराने कानून

पर्यावरणविद बोले, प्लास्टिक पर्यावरण के लिए काफी नुकसानदेह

पर्यावरणविद भरत राज सिंह कहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकारों ने प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है, लेकिन दुकानों पर प्लास्टिक का उपयोग और बिक्री खुलेआम हो रही है. प्लास्टिक पर्यावरण के लिए काफी नुकसानदेह है. इससे जमीन की उर्वरा शक्ति भी कम हो रही है और प्लास्टिक के थैलों में रखी सामग्री को खाने से पशुओं को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है. सरकार को इस दिशा में गंभीरता से और सख्ती के साथ कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे प्लास्टिक का उपयोग रोका जा सके. इसके अलावा जन सामान्य को भी पर्यावरण के लिए खतरनाक हो चुकी प्लास्टिक का उपयोग बंद करना चाहिए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (UP Government) ने प्रदेश में प्लास्टिक (Plastic) को पूरी तरह से प्रतिबंधित (banned) करने का काम किया था. प्लास्टिक को प्रतिबंधित किए हुए करीब तीन साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन राजधानी सहित अन्य शहरों में इसका उपयोग खुलेआम हो रहा है. प्लास्टिक के उपयोग और बिक्री को यूपी में अपराध भी घोषित किया जा चुका है, लेकिन अफसरों की लापरवाही और जागरूकता के अभाव में लोग इसे लगातार यूज कर रहे हैं. प्लास्टिक पर्यावरण के लिए भी काफी खतरनाक है, लेकिन लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

राजधानी लखनऊ सहित अन्य बड़े शहरों में या अन्य नगर निकायों के स्तर पर प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन इसका धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है. अधिकारी इसके खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं. दावे किए जाते हैं कि कार्रवाई हो रही है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही है. जब कभी सरकार की तरफ से सख्ती दिखाई जाती है तो बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त करने की कार्रवाई होती है और बड़े पैमाने पर जुर्माना भी लगाया जाता है.

प्लास्टिक पर्यावरण की दुश्मन.

पर्यावरण के लिए काफी खतरनाक है प्लास्टिक

चौंकाने वाली बात यह है कि प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है और अधिकारी इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की दिशा में ठीक ढंग से प्रयास नहीं कर पा रहे हैं. पर्यावरण जानकारों के अनुसार प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है, इससे जमीन की उर्वरा शक्ति भी कम हो रही है, लेकिन इसे पूरी तरह से रोकने में सरकार और प्रशासनिक अधिकारी फेल ही नजर आ रहे हैं.

अफसरों का दावा, लगातार हो रही कार्रवाई

लखनऊ के अपर नगर आयुक्त अमित कुमार कहते हैं कि तीन साल पहले प्रदेश में प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया गया था और प्लास्टिक और अन्य डिस्पोजल सामानों पर प्रतिबंध लगाया गया था. अमित कुमार दावा करते हैं कि लखनऊ नगर निगम प्रशासन के द्वारा करीब सवा करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. निरंतर इसमें कार्रवाई की जा रही है. जहां जिस प्रकार की शिकायत आती है कि प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है या बिक्री हो रही है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है और जुर्माना वसूला जाता है.

सख्ती के साथ जागरूकता से रुकेगा प्लास्टिक का यूज

अपर नगर आयुक्त अमित कुमार यह भी कहते हैं कि कार्रवाई के बावजूद कुछ जगहों पर प्लास्टिक का प्रयोग लोग कर रहे हैं. हम कार्रवाई तो कर रहे हैं, लेकिन जनता को भी सहयोग देना पड़ेगा. जनता की जागरूकता के साथ इस पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सकती है. हम जो प्लास्टिक यूज कर रहे हैं हमारे पर्यावरण के लिए काफी खतरनाक है. कानून अपने स्तर से सीमाओं के अंदर काम कर रहा है. जनता से हमारी अपील है कि प्लास्टिक का उपयोग स्वयं से बंद कर दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

कार्रवाई के बावजूद प्रतिबंधित प्लास्टिक की हो रही आपूर्ति

चौंकाने वाली बात यह है कि अफसरों द्वारा कार्रवाई और जुर्माना वसूलने के बावजूद भी प्रदेश के तमाम बड़े शहरों में प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग और बिक्री खुलेआम हो रही है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि फैक्ट्रियों के स्तर पर लगातार प्रतिबंधित प्लास्टिक और डिस्पोजेबल सामान की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है और इसकी भी आपूर्ति बाजार में हो रही है. सरकार आखिर कब इनपर कार्रवाई करेगी.

पढ़ें: यूपी में 31 जुलाई तक खत्म हो जाएंगे 48 पुराने कानून

पर्यावरणविद बोले, प्लास्टिक पर्यावरण के लिए काफी नुकसानदेह

पर्यावरणविद भरत राज सिंह कहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकारों ने प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है, लेकिन दुकानों पर प्लास्टिक का उपयोग और बिक्री खुलेआम हो रही है. प्लास्टिक पर्यावरण के लिए काफी नुकसानदेह है. इससे जमीन की उर्वरा शक्ति भी कम हो रही है और प्लास्टिक के थैलों में रखी सामग्री को खाने से पशुओं को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है. सरकार को इस दिशा में गंभीरता से और सख्ती के साथ कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे प्लास्टिक का उपयोग रोका जा सके. इसके अलावा जन सामान्य को भी पर्यावरण के लिए खतरनाक हो चुकी प्लास्टिक का उपयोग बंद करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.